अपराधरीवा

सिटी कोतवाली रीवा की पुलिस द्वारा चोरमण्डली से चोरी गई ०3 मोटर साइकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया

सिटी कोतवाली रीवा की पुलिस द्वारा चोरमण्डली से चोरी गई ०3 मोटर साइकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया

धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज 

घटना का विवरण:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनकर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली रीवा ने दिनांक 09.06.23 को फरियादी पुस्पनारायण तिवारी पिता स्व० पारसनाथ तिवारी उम्र 46 साल निवासी हकरिया थाना नईगढी जिला रीवा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 05.06.23 को मैं बारात में शामिल होने गडरिया टोल प्लाजा के पास आया था दिनांक 06.06.23 को टोल प्लाजा के पास गया तभी काले रंग की होण्डा शाइन क० एमपी 19एनएफ 3609 में सवार 03 अज्ञात बदमाश मेरा नीले रंग का रियलमी सी20 मोबाइल छीनकर भाग गये फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मे अपराध क० 394/ 23 धारा 356,379 ताहि० कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 लड़के उपरोक्त हुलिया के होण्डा शाइन काले रंग की लेकर रिंग रोड रतहरा गडरिया तरफ दिखे हैं सूचना से वरिश्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर मार्गदर्शन प्राप्त कर घेराबंदी कर पकड़ा गया तो लूटा गया मोबाइल मिला एवं मो०सा० भी चोरी की लिये मिले चोरी के वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर थाना चोरहटा के बेला बैजनाथ से होण्डा शाइन उपरोक्त चोरी करना बताये जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना कोतवाली के अपराध कo 318 / 23 धारा 379 ता.हि. में फरियादी रामशरण भुजवा निवासी महसांव थाना गुढ की चोरी गई मो0सा0क. स्प्लेण्डर एमपी 17 एमएम 6463 दिनांक 06.05.23 को घटनास्थल शिव मेडिकल के बगल मे संजय गांधी अस्पताल के सामने रीवा एवं अपराध क० 851/22 धारा 379 ताहि० मे फरियादी पंकज द्विवेदी निवासी गोहट थाना जवा हाल 9वीं वाहिनी विसबल रीवा की चोरी गई मो०सा०क एमपी 17एमजे 1977 दिनांक 20.09.22 को घटनास्थल सुपर सलेक्शन के पास घोड़ा चौराहा रीवा से मोटर साइकिल चोरी करने की घटना करना भी स्वीकार किये। जिनसे तीनो मोटर साइकिल एवं मोबाइल जप्त कर चोर गिरोह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है आपराधिक रिकार्ड अवलोकन करने पर पकडे गये आरोपी नीरज विश्वकर्मा के विरुद्ध शहर के विभिन्न थाना मे दर्ज कुल 13 अपराध, धीरज यागव के विरुद्ध कुल 04 अपराध एवं मनीश सोधिया के विरुद्ध कुल 02 अपराध संपत्ति संबंधी पूर्व से दर्ज पाये गये हैं ।

नाम पता आरोपी :-1. मनीश सोधिया पिता लल्लू सोंधिया उम्र 20 साल निवासी चेलबा टोला नीम चौराहा थाना विश्वविद्यालय रीवा 2 नीरज विश्वकर्मा उर्फ रोहित पिता रमाशंकर प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम भोलगढ थाना चोरहटा रीवा 3. धीरज यादव पिता स्व० सुदामा यादव उम्र 28 साल निवासी बिछिया थाना सिटी कोतवाली रीवा

बरामद मशरुका :- कुल 03 नग मोटर साइकिल कीमती 150000/ रु एवं 01 नग रियलमी मोबाइल कीमती रू. 6000 /

सराहनीय भूमिका:- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली प्र०आर० 1110 राजेश सिंह प्र०आर० 859 रामदरश पटेल प्र०आर० 559 बलराम पासी प्र०आर० 207 तुलसीदास साकेत आर0 787 रज्जन कुम्हार, आर 1044 अश्विनी सिंह चौहान आर0 156 रवि पाण्डेय

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button