अपराधइटावा

इटावा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 6 चोरों को धरदबोचा 

इटावा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 6 चोरों को धरदबोचा 

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा

इटावा यूपी: इटावा पुलिस द्वारा बर्तन गोदाम से चोरी करने वाले ०6 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के पास से चोरी किया गया सामान  लगभग ०3 क्विंटल वजन के पीतल के बर्तन (अनुमानित कीमत ०3 लाख रु० ) आकलन लगाया गया है। घटना स्थल से  घटना मे प्रयुक्त औजार  ०2 अवैध छुरा बरामद किए गए हैं।

बरामद किया हुआ सामान 

 

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही । में बड़ी सफलता हासिल हुई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
प्रार्थी/वादी प्रभात कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण मुरारी गुप्ता द्वारा थाना इकदिल पुलिस को दिनांक ०5.०6.2023 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा कस्बा इकदिल मे श्वेता डेयरी के सामनें उनकें बर्तनों के गोदाम से लगभग ०5 लाख रुपये के पीतल के बर्तन चोरी कर ले जानें एवं गोदाम के पास खडी उनकी ईको कार को चोरी करने का प्रयास करने के संबंध मे सूचना दी गयी । जिसके संबंध मे थाना इकदिल पर मु०अ०सं० 139/23 धारा 380 भादवि (बढ़ोत्तरी धारा 457, 411, 413 भादवि) पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी का विवरण:-
प्रकरण का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी/सर्विलांस इटावा व थाना इकदिल से संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था । पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी । इसी क्रम में सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 12/13.06.2023 की रात्रि को आपराधिक अभिसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ग्वालियर बाईपास तिराहा के पास से ०1 ऑटो व ०1 ई-रिक्शा सवार कुल ०8 अभियुक्तों में से ०6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, ०2 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये पीतल के बर्तन, नकब़ लगाने के औजार व ०2 अवैध छुरा बरामद किये गये ।
पुलिस पूछताछ:-
बरामद पीतल के बर्तन व औजारों के संबध में पूछताछ़ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग इन औजारों को नकब लगाने व ताला तोड़ने में प्रयोग कर चोरी की घटना को अंजाम देते है, बरामद पीतल के बर्तन हम लोगों द्वारा अपने फरार ०2 साथियों के साथ मिलकर दिनांक ०5.०6.2023 की रा़त्रि को कस्बा इकदिल में प्रभात कुमार गुप्ता के गोदाम से चोरी किये गये थे, जिन्हें हम बेचने के लिए फिरोजाबाद ले जा रहे थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सोहिल पुत्र मौ० एहसान निवासी कटरा बल सिंह रोडवेज बस अड्डा थाना कोतवाली जनपद इटावा
2. प्रभात उर्फ निनिया पुत्र मुन्नू लाल निवासी मौ0 चमरेटी थाना इकदिल जनपद इटावा ( थाना इकदिल का हिस्ट्रीशीटर अपराधी )
3. फुरकान पुत्र इकरामुद्दीन निवासी जाटवपुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
4. नूर हसन पुत्र महबूब खाँ निवासी जाटवपुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
5. जहीर पुत्र नसीर निवासी उर्दू मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद इटावा
6. नरेन्द्र सिंह राठौर पुत्र मलू सिंह निवासी पंजाबी कालौनी थाना फ्रैण्ड्स कालौनी जनपद इटावा
बरामदगी:-
1. 73 अदद छोटी बडी परात पीतल
2. 24 अदद बेला पीतल
3. 31 अदद छोटी व बडी थाली पीतल,
4. ०2 अदद छुरा नाजायज लोहा
5. ०1अदद लोहा रोड आलानकब
6. ०1 अदद पेंचकस
7. ०1 अदद प्लास
8. ०1 अदद ऑटो न0- UP 75 BT 6712
9. ०1 अदद ई-रिक्शा
पंजीकृत अभियोग:-
01. मु०अ०स० 139/2023 धारा 380,457, 411, 413 भादवि0 थाना इकदिल इटावा
02. मु०अ०सं० 144/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोहिल थाना इकदिल जनपद इटावा
03. मु०अ०सं० 145/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रभात थाना इकदिल जनपद इटावा
आपराधिक इतिहास :-
1- अभियुक्त -सोहिल पुत्र मौ०एहसान निवासी कटरा बल सिंह रोडवेज बस अड्डा थाना कोतवाली जनपद इटावा (कुल अभियोग – 07)
1. मु०अ०स० 06/2022 धारा 394/411/34 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
2. मु०अ०स० 15/2022 धारा 307/323/506 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
3. मु०अ०स०17/2022 धारा 3/25 A ACT थाना सिविल लाइन इटावा
4. मु०अ०स० 06/2022 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली इटावा
5. मु०अ०स० 155/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना सिविल लाइन इटावा
6. मु०अ०स०139/2023 धारा 380/457/411/413 भादवि० थाना इकदिल
7. मु०अ०सं० 144/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा
2- अभियुक्त -प्रभात उर्फ निनिया पुत्र मुन्नू लाल निवासी मौ० चमरेटी थाना इकदिल जनपद इटावा ( थाना इकदिल का हिस्ट्रीशीटर अपराधी ) (कुल अभियोग – 10)
1- मु०अ०स०274/12 धारा 60 EX ACT थाना इकदिल इटावा
2- मु०अ०स० 452/12 21/22 NDPS ACT थाना इकदिल इटावा
3- मु०अ०स०453/12 धारा 3/25 A ACT थाना इकदिल इटावा
4- मु०अ०स० 351/13 धारा 21/22 NDPS ACT थाना इकदिल इटावा
5- मु०अ०स० 340/14 धारा 324/506 IPC थाना इकदिल इटावा
6- मु०अ०स०461/14 धारा 110 G CRPC थाना इकदिल इटावा
7- मु०अ०स० 442/15 धारा 3(1) UP GUNDA ACT थाना इकदिल इटावा
8- मु०अ०स०68/20 धारा 3/25 A ACT थाना इकदिल इटावा
9- मु0अ0स0 139/2023 धारा 380/457/411/413 भादवि० थाना इकदिल इटावा
10- मु०अ०स० 145/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना इकदिल जनपद इटावा
3-अभियुक्त -फुरकान पुत्र इकरामुद्दीन निवासी जाटवपुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
1. मु०अ०स० 139/2023 धारा 380/457/411/413 भादवि० थाना इकदिल
*4-अभियुक्त -नूर हसन पुत्र महबूब खाँ निवासी जाटवपुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
1. मु०अ०स०139/2023 धारा 380/457/411/413 भादवि० थाना इकदिल
5- अभियुक्त -जहीर पुत्र नसीर निवासी उर्दू मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद इटावा
1. मु०अ०स० 139/2023 धारा 380/457/411/413 भादवि० थाना इकदिल
*6- अभियुक्त -नरेन्द्र सिंह राठौर पुत्र मलू सिंह निवासी पंजाबी कालौनी थाना फ्रैण्ड्स कालौनी जनपद इटावा
1. मु०अ०स० 139/2023 धारा 380/457/411/413 भादवि०थाना इकदिल
2. मु०अ०स० 98/18 धारा 414 भादवि० थाना GRP इटावा ।
पुलिस की प्रथम टीम, प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्णा लाल पटेल, उ०नि०कासिफ हनीफ, उ०नि० नागेन्द्र सिंह, हे०का० विवेक यादव, का० अजय कुमार, का० एलम सिंह, का० सौरभ सिंह , का० अमित कुमार, का० सौरभ कुमार ।
पुलिस कीद्वितीय टीम-प्रभारी एसओजी श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा, उ०नि०श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।

नोटः- उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 10,000/-रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button