अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में दो दिन से लगातार बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल मिलने पहुंचे पार्षदों से
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज
मऊगंज एमपी: नगर परिषद मऊगंज में हो रहे भ्रस्टाचार और विकास कार्य मे अवरोध उत्पन्न किए जाने के विरोध को लेकर भाजपा पार्षदों के अनिश्चितकालीन धरने में पहले दिन शाम को मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पार्षदों से मिलने पहुंचे और फिर दूसरे दिन दोपहर भी दोपहर धरना स्थल में पार्षदों के बीच आए तो वहीं देर शाम रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा धरना पर बैठे पार्षदों के बीच पहुंचे इस दौरान मऊगंज एसडीएम एपी द्विवेदी,प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश पटेल मौजूद रहे,जहां पर रीवा सांसद ने भाजपा पार्षदों के साथ उनकी मांगों पर वृस्तित चर्चा के उपरांत कहा कि उनके व विधायक के साथ पार्षदों की मौजूदगी में जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होगी और नगर में प्रस्तावित विकास कार्यों को अतिशीघ्र शुरू कराने के लिए शीघ्रता से प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। वहीं भ्रस्टाचार के मुद्दे पर उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही गई है। सांसद के आश्वासन बाद भाजपा पार्षदों का अनशन समाप्त हुआ।
इस दौरान भाजपा पार्षदों के समर्थन में पूर्व नप अध्यक्ष राजेश चन्द्र पाण्डेय,पूर्व भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष द्वय अजय मिश्रा (रज्जू),श्रीमती चन्द्रप्रभा गुप्ता,पार्टी के जिला व मण्डल के पदाधिकारियों के साथ ही काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।