थाना समान पुलिस के द्वारा गुमशुदा/अपृहत बालक को 24 घन्टे के अन्दर दस्तयाब कर परिजन को किया गया सुपुर्द
????✍️
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज
मऊगंज एमपी: पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान उप निरी. हर्षवर्धन तिवारी एवं थाना समान पुलिस ने गुमशदा/अपृहृत बालक को 24 घन्टे के अन्दर दस्तयाब कर परिजन को किया गया सुपुर्द –
घटना का विवरण –
दिनांक 18/06/2023 को रात्रि मे फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 18.06.2023 को मेरा नाबालिक लडका जो बिना बताये कही चला गया है जिसकी पता तलाश की किन्तु कोई पता नहीं चला एवं नात रिश्तेदारियों में भी जानकारी ली लेकिन लडका कही नहीं मिला । लड़के की उम्र नाबालिक होने से थाना समान मे अप.क्र. 236/23 धारा 363 आईपीसी का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया, दौरान विवेचना गुमशुदा बालक को दिनांक 19.06.2023 को आजाद नगर उर्रहट से दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया है ।
महत्वपूर्ण भूमिका –
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी.पटेल, सउनि मुन्नालाल रावत, सउनि प्रदीप कुमार एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।