वित्तीय वर्ष 2023-24 से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना संचालित की गई
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
इटावा यूपी: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना संचालित है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण/ ई०के०वाई०सी० लागू की गयी है, जो कि सुचारू रूप से वर्तमान में संचालित की जा रही है। ज्ञात कराना है कि उक्त प्रक्रिया के प्रारम्भ होने से पहले कतिपय आवेदकों द्वारा पुरानी प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर दिया गया था। उक्त समस्त आवेदकों को नई प्रक्रिया आधार प्रमाणीकरण/ ई०के०वाई०सी० के तहत पुनः आवेदन किया जाना है। पिछड़ी जाति के आवेदको (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) को http://shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमें आधार प्रमाणीकरण , ई०के०वाई०सी० लागू की गयी है। आवेदकों द्वारा आनलाइन आवेदन करने के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कापी मय संलग्नकों/साक्ष्यों सहित संबंधित तहसील / ब्लाक में मूल आवेदन पत्र को ससमय जमा किया जाना अनिवार्य होगा।