राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में रक्तदान शिविर का आयोजन
सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आयोजित
भव्य रक्तदान शिविर में 60 लोगों का रक्तदान
पुणे: राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन संचालित सूर्यदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बावधन स्थित ‘सूर्यदत्त’ कैम्पस में आयोजित इस शिविर में 60 लोगों ने रक्तदान किया. इस शिविर में सूर्यदत्त के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ-साथ फिजियोथेरेपी, एमबीए, एमसीए और अन्य विभागों के छात्रों ने भाग लिया।
सूर्यदत्त के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया की प्रेरणा से उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूर्यदत्त कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के प्राचार्य डाॅ. सीमी रेठरेकर, डॉ. श्रीकांत म्हसे, डाॅ. अंजलि शर्मा, डाॅ. रुचा वैद्य, डाॅ. मधुरिका काटे, डाॅ. इशानी गोपियानी आदि उपस्थित थे।
डॉ. सीमी रेठरेकर ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य देखभाल करनेवाले प्रदाताओं की सराहना की। लोगों के जीवन में डॉक्टरों द्वारा बजाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की उन्होंने सराहना की। डॉक्टर और स्वास्थ्य देखभाल करनेवाले सभी प्रदाता समाज की सेवा कर रहे हैं और हमें दुनिया के इस सबसे बड़े सेवा क्षेत्र से जुड़े होने पर गर्व होना चाहिए, इसका भी जिक्र उन्होंने किया।
प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, ”पिछले दो दशकों से सूर्यदत्त में विभिन्न अवसरों पर ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है. इसी मौके पर तैयार की गई रक्तदाताओं की सूची में रक्तदाताओं का नाम, रक्त गट, संपर्क नंबर आदि शामिल होता है. यह जानकारी सूर्यदत्त की सभी छात्रों उसमें पूर्व छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के समूह को दी जाती है। ताकी जब किसी को रक्त की जरूरत होती है तो तब रक्त उपलब्ध होने में यह मददगार साबित होता है। रक्तदान जीवन का उपहार है और हर किसी को रक्तदान करना चाहिए।”