रिर्जव बैंक द्वारा विद्यार्थियों की जिला स्तरीय क्विज का किया गया आयोजन
विशाल समाचार टीम रीवा मऊगंज
रीवा एमपी: वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस क्रम में शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। रिर्जव बैंक द्वारा विकासखण्ड स्तर के बाद 5 जुलाई को जिला स्तर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें कक्षा 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए इस संबंध में अग्रणी बैंक प्रबंधक एसके निगम ने बताया कि बैंकों की गतिविधियों, वित्तीय लेन-देन, ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम के उपयोग आदि बैंक से जुड़ी गतिविधियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में सभी विकासखण्डों में आयोजित विद्यार्थियों की क्विज प्रतियोगिता के विजेता टीमों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय अंजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गगहरा के प्रफुल्ल कोल तथा अखिलेश रावत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगांव के आदित्य मिश्रा एवं आशीष पटेल को दूसरा स्थान मिला। इसी तरह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रीवा के क्षितिज शुक्ला और करन तिवारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विजेता विद्यार्थी 15 जुलाई को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता के आयोजन में रिर्जव बैंक के अधिकारी श्री राम नागर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों तथा उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों ने योगदान दिया।