लाड़ली बहना योजना के लिए जिले भर में निकाली गई पिंक रैली
जिला पंचायत अध्यक्ष ने पिंक रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना
मऊगंज से धर्मेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
रीवा एमपी: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं में गजब का उत्साह है। शासन के निर्देशों के अनुसार इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के वार्डों में लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया है।
लाड़ली बहना सेना की महिलाएं दीवार लेखन तथा अन्य माध्यमों से महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के संदेश दे रही हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगर निगम तथा नगर पंचायतों में लाड़ली बहना सेना ने पिंक रैली का आयोजन किया। रीवा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल लाड़ली बहना सेना की महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य महिलाओं ने शहर में स्कूटी रैली निकालकर लाड़ली बहना योजना के संदेश दिए। नगर पंचायत मऊगंज, नगर परिषद सिरमौर, नगर परिषद बैकुण्ठपुर, नगर परिषद त्योंथर, नगर परिषद डभौरा, नगर परिषद चाकघाट, नगर परिषद हनुमना, नगर परिषद गोविंदगढ़, नगर परिषद मनगवां तथा सभी ग्राम पंचायतों में पिंक रैली निकालकर लाड़ली बहना योजना का प्रचार प्रसार किया गया।