दरोगा पति के प्रेम-प्रसंग से परेशान पत्नी एडीसीपी से लगाई न्याय की गुहार महिला दीवान कर रही है घर तबाह,,,।
वाराणसी उत्तरप्रदेश में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों प्रेम कहानी जनता के गलियारों में घूम मचाए हुए है। अभी कुछ दिन पहले पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके होमगार्ड के पदाधिकारी मनीष दुबे की प्रेमगाथा का खुलासा हुआ, मनीष को विभागीय कार्रवाई में दोषी मानते हुए सेवा से बेदखल कर दिया गया।
लेकिन इस बीच एक ताजा मामला लखनऊ पुलिस महकमे में तैनात एक दरोगा और चंदौली महिला थाने की दीवान महिला का सामने आया है। दरोगा की पत्नी ने पति की आशिकी से परेशान होकर वाराणसी कमिश्नरेट एडीसीपी महिला अपराध से न्याय दिलाते हुए परिवार को तबाह होने से बचाने की गुहार लगाई है।
लखनऊ में पुलिस रेडियो विभाग में तैनात दारोगा अश्विनी कुमार का चंदौली महिला थाने में दीवान के पद पर तैनात कविता श्रीवास्तव से पिछले 15 वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दारोगा की पत्नी रत्नेश वर्मा को 12 वर्ष पहले आभास हुआ कि उनके पति दूसरी महिला के मोहपाश में फंस चुके हैं। रत्नेश ने दरोगा पति अश्विनी को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह झूठ सच बोलकर बात को रफा-दफा कर देता।