जिला पंचायत रीवा के वार्ड क्रमांक 15,से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी के प्रयास से बीते 2 माह से तमरा देस ( बजंरहा टोला ) की बंद विद्युत व्यवस्था फिर बहाल हुई
धर्मेन्द्र गुप्ता प्रतिनिधि मऊगंज की रिपोर्ट
रीवा: रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांव तमरादेस से है जहां पर ग्राम तमरादेस के बजरहा टोला में स्थापित एक 25. के. व्ही. का ट्रांसफार्मर विगत 2 माह से जला (खराब) पड़ा था जिसकी सूचना कई बार लिखित और मौखिक तौर पर विद्युत उप केंद्र मनिकवार में प्रभावित विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा दी गई लेकिन जिम्मेदारों द्वारा किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई।अंततः विभागीय लालफीताशाही से तंग किसानों नें अपनें प्रिय वा जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील जिला पंचायत रीवा के वार्ड क्रमांक 15 से जिला पंचायत सदस्य आम जनों और किसानों के हित में आर -पार की लड़ाई का माद्दा रखने वाले नेता कामरेड लालमणि त्रिपाठी को अवगत कराया जिस पर श्री त्रिपाठी जी द्वारा विद्युत उपकेंद्र (डी. सी.) मनिकवार द्वारा विद्युत वितरण क्षेत्र में की जा रही मनमानी कटौती और केवल कागज में चल रहे मेंटीनेंस (सुधार कार्य )के नाम पर हो रहे लाखों के फर्जी भुगतान आदि समस्याओं को लेकर दिनांक 28.07.2023 दिन शुक्रवार को दोपहर 01.00 बजे से स्थान -विद्युत उपकेंद्र डढ़वां के सामने धरना – प्रदर्शन का ऐलान कर दिया गया।
कामरेड लालमणि त्रिपाठी की क्षेत्र में बढ़ती सक्रियता और लोकप्रियता देख इन दिनों कुछेक राजनीतिक दलों के नेताओं की रातों की नींद ही उड़ी है ,तो कुछेक क्षेत्रीय नेताओं द्वारा बदहवासी में अनर्गल बयानबाजी कर स्वमेव अपनी ताज पोंशी के सपने संजोए जा रहे हैं। लेकिन कामरेड लालमणि त्रिपाठी इन सबसे परे अपनें बुलन्द हौंसले के साथ आम जन मानस के हितों की लड़ाईं लड़नें सीना तानकर अग्रिम पंक्ति पर खड़े हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 28.07.2023 को विद्युत उपकेंद्र डढ़बा के सामनें आयोजित धरना -प्रदर्शन में क्षेत्रीय किसानों एवं आम ग्रामीण जनों द्वारा बड़ी तादात में हिस्सा लिया गया,परिणाम स्वरूप धरना -प्रदर्शन की समाप्ति के घोषणा के पूर्व ही ग्राम तमरा देस (बजरहां टोला )के पास स्थापित 2 माह से बंद पड़े ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग द्वारा विस्थापित कर समान भार 25 के. व्ही. का नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने श्रीनिवास मिश्रा,स्वदीप सिंह ,दिनेस पटेल,समय लाल कुशवाहा, राघवेन्द्र पयासी, केशव पटेल,छठिलाल साकेत, अमृतलाल कोल,रामसरण साकेत, वृष्णू कोल, रग्घू कोल, के द्वारा श्री लालमणि त्रिपाठी ज़ी (जि.प.स. वार्ड क्र. -15, जिला रीवा ) का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।