पुराने विवाद के चलते घर से आभूषण चोरी हो जाने की झूठी सूचना का इटावा पुलिस द्वारा किया गया खुलासा,
वादी की निशादेही पर चोरी दिखाये गये समस्त आभूषण किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चकरनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना एवं खुलासे का संक्षिप्त विवरण दिनांक 02/03.08.2023 की रात्रि मे श्रीमती अविता देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह निवासी रम्पुराघार थाना चकरनगर इटावा के द्वारा लिखित तहरीर देकर घर मे चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे मु०अ०सं० 56/23 धारा 457/380 भादवि० पंजीकृत कराया गया था । जिसके सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना चकरनगर से टीम गठित की गयी थी । गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे गहनता से जांच व पूछताछ की गयी तो मुकदमा उपरोक्त मे वादिया श्रीमती अविता देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह निवासी रम्पुराघार थाना चकरनगर जनपद इटावा का अपने पडोसी से पूर्व मे किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसी बात को लेकर वादिया द्वारा अपने पडोसी को उक्त विवाद को लेकर अपने घर मे चोरी की घटना दिखाकर फसाना चाहती थी । वादिया द्वारा अपने सामान को बिखेरकर जेवरात चोरी जाने का आरोप लगाकर तहरीर दी गयी और सोने चांदी के आभूषण स्वयं ही अलग कर छिपा दिये गये । गठित पुलिस टीम द्वारा गहनता से जांच तथा वादिया से पूछताछ करने पर वादिया द्वारा सही बात बताई गयी तथा चोरी गये समस्त आभूषण स्वयं ही उपलब्ध करा दिये गये ।
बरामदगी
1. गले का हार पीली धातु– ०1
2. पीली धातु की चूडी – ०4
3. गले की चेन पीली धातु– ०1
4. मंगलसूत्र पीली धातु– ०1
5. अंगुठी पीली धातु– ०1
6. नाक की लोंग पीली धातु– ०3
7. सलाई पीली धातु – 1
8. टाप्स पीली धातु – ०2
9. कन्धनी सफेद धातु – ०1
10. पाजेब सफेद धातु – ०3
11. चिराग सफेद धातु – ०1
12. सिक्का सफेद धातु – ०1
13. नारियल सफेद धातु – ०1
14. बिछिया सफेद धातु – ०8
15. बैंक पासबुक एसबीआई व सेन्ट्रल बैंक – ०2
पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक श्री दीपक कुमार, उ०नि० श्री शकील अहमद, उ०नि० श्री मुनीश्वर सिंह, हे०का० 302 प्रमोद कुमार, म०का० 1374 जगन देवी