मऊगंज धर्मेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
बच्ची की बिगड़ी तबीयत, डॉ .निलेश तिवारी क्लिनिक मऊगंज में झाड़ू-पोछा करने वाले करते हैं इलाज
मऊगंज रीवा: बच्ची की बिगड़ी तबीयत, डॉ .निलेश तिवारी क्लिनिक के मऊगंज में झाड़ू-पोछा करने वाले करते हैं इलाज घटना 19 जुलाई 2023 का है ।
डॉ निलेश तिवारी मऊगंज का पुरानी सब्जी मंडी में नीलेश तिवारी के नाम से क्लीनिक चल रहा है।
जहां पर डाक्टर सहाब समय पर रहते , नहीं लोगों का इलाज करते हैं झाडू पोंछा मारने वाले कंपाउंडर जिसकी छाया चित्र साझा कर रहें।
उनके क्लीनिक पर एक महिला अपनी नातिन को लेकर आई थी। मरीज की दबा कराने लेकिन डॉक्टर नीलेश तिवारी अपनी क्लिनिक पर मौजूद नहीं थे। वहां पर झाड़ू पोछा मारने वाला कंपाउंडर क्लीनिक पर डॉक्टर बनकर मरीज की दवा कर रहा था कंपाउंडर ने उस बच्ची को देखा और कौन सी दवा पिलाई जिससे बच्ची की हालत एक दम खराब हो गई उसे आनन फनन में सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज चला।
इतना ही नहीं उसके बाद वह अपना क्लीनिक बंद करके भाग गया।
इंसानियत के नाते कम-से-कम रेफर तो करता वह भी नहीं किया।आईए दिखाते हैं पेशेंट का परिवार क्या कहता है अगली दो रिपोर्ट में।
सूत्र बताते हैं कि डॉ निलेश तिवारी के यहां कई वर्षों से इसी तरह धड़ल्ले से चल रहा है क्लीनिक पर डुब्लीकेट दबा प्रिंट रेट पर बेची जा रही है ।
जब डॉ निलेश तिवारी से संपर्क कर जानकारी मांगी और आप इस समस्या पर आपका पक्ष क्या है ।तो उल्टा FIR की धमकी देने लगे तुम्हारी पत्रकारिता खत्म हो जायेगी अगर एक एफआईआर की तो ।
इस प्रकार के कितने क्लिनिक मऊगंज और रीवा में धड़ल्ले से चल रहे होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध करता हूं इस मामले पर तुरंत संज्ञान में लेते हुए ऐसे क्लिनिक पर उचित कार्यवाही करें ।जिससे जनता को आप पर भरोसा हो.