हाइवे पर राहगीर के साथ लूट करने वाले गिरोह के 1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
हाइवे पर राहगीर के साथ लूट करने वाले गिरोह के 15,000/- रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 29.03.2022 को वादी विशाल अर्याल पुत्र वासुदेव अर्याल निवासी वार्ड नं0 09 मदन पोखरा थाना प्रभास जनपद पाल्पा, नेपाल द्वारा उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा बंधक बनाकर 02 लाख रुपये,मोबाइल, व अन्य सामाग्री लूट लेने के संबंध मे थाना सैफई पर मु.अ.स.52/22 धारा 342,394 भादवि पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना का अनावरण करते हुये थाना सैफई पुलिस द्वारा दिनांक 31.03.2022 को पुलिस मुठभेड मे अभियुक्त आसिफ सैफी पुत्र शाहबुद्दीन सैफी निवासी ब्रह्रापुरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर से 01 पिस्टल, 06 जिंदा कारतूस व लूटे गये 1,35,500/- रूपये सहित गिरफ्तार किया गया था ।
इसी क्रम मे आज दिनांक 12.08.2023 को थाना सैफई पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे वांछित 15,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त दद्दन वर्मा उर्फ प्रमोद पुत्र सीता शरण चौधरी को टिमरुआ कट एक्सप्रेस वे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया ।