01 शातिर चोर को पुलिस मुठभेड़ में इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से 01 डिस्कवर मोटरसाइकिल (दिल्ली से चोरी की गयी), 01 अवैध तमन्चा, 02 जिंदा कारतूस, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल फोन किया गया बरामद ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 18/19.09.2024 की रात्रि को थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत छिमारा तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान जसवंतनगर की ओर से 01 मोटरसाइकिल आती हुयी दिखायी दी । जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को मोड़ कर भागने का प्रयास किया गया जिस पर जरिये दूरभाष द्वितीय थाना मोबाइल को ग्राम रायपुरा की ओर से आने को कहा गया जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार द्वारा स्वयं को दोनो ओर से पुलिस टीमों से घिरता देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर 03 राउण्ड फायर किये गये । जिसमे 01 गोली थानाध्यक्ष वैदपुरा के दाहिने हाथ के नीचे लग गयी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त के बायें पैर पर 01 गोली लगी जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर रेलवे क्रांसिग के पास से समय 01.20 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध तमन्चा, 02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 काले रंग की मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर बरामद की गयी जिसके संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि इसी मोटरसाइकिल से मेरे द्वारा छिमारा तिराहे पर एक व्यक्ति से पैसे लूटने का प्रयास किया गया था । जिसके संबंध में थाना वैदपुरा पर मु0अ0सं0 59/2024 धारा 309(3) (लूटने का प्रयास) बीएनएस थाना वैदपुरा जनपद इटावा पंजीकृत है ।
उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी एवं पुलिस मुठभेड़ के संबंध मे थाना वैदपुरा पर मु0अ0सं0 60/2024 धारा 109(पुलिस मुठभेड़) बीएनएस, 35/106(1) बीएनएसएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
1. 01 अवैध तमन्चा 315 बोर ।
2. 02 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
3. 03 खोखा कारतूस 315 बोर ।
4. 01 मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर (DL 9SAE 7195 चोरी की )
5. 01 मोबाइल
पुलिस टीम उ०नि०श्री विपिन मलिक थानाध्यक्ष वैदपुरा, उ०नि० सुबोध सहाय, हे०का० आबिद खाँ, का० जॉनी कुमार, का० उमेश कटारा, का० रजत, का० अनुज कुमार, का0 अमित कुमार ।