स्नेह यात्रा आज त्योंथर और गंगेव विकासखण्डों का करेगी भ्रमण
रीवा एमपी : सामाजिक समरसता तथा एकता को बढ़ावा देने के लिए 16 अगस्त से 26 अगस्त तक रीवा एवं मऊगंज जिले में स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस 11 दिवसीय यात्रा की अगुआई कर रहे चिन्मय मिशन के संत स्वामी केशवानंद जी तथा पचमठा के संत श्री विजयशंकर ब्राम्हचारी जी विभिन्न स्थानों पर जनसंवाद कर रहे हैं। यात्रा के क्रम में 22 अगस्त को त्योंथर और गंगेव विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में स्नेह यात्रा भ्रमण करेगी। स्नेह यात्रा त्योंथर विकासखण्ड के चाकघाट से आरंभ होकर प्रात: 9 बजे ग्राम मटियारी, प्रात: 10 बजे पड़री, प्रात: 11.30 बजे घोड़डिहा, प्रात: 12 बजे बड़ागांव तथा दोपहर 12.30 बजे सोहागी पहुंचेगी। सोहागी में जनसंवाद यात्रा का आयोजन किया गया है। यहाँ यात्रा में शामिल संतगण आमजनों के साथ सहभोज में शामिल होंगे। इसके बाद यात्रा शाम 4 बजे लाद, शाम 4.30 बजे कटरा पहुंचेगी। स्नेह यात्रा शाम 5 बजे गंगेव विकासखण्ड के ग्राम गंभीरपुर, शाम 5.30 बजे अगडाल तथा शाम 6 बजे गढ़ पहुंचेगी। गढ़ में जनसंवाद का आयोजन किया गया है। यात्रा में शामिल संतगण जनसंवाद में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।