रीवा

मऊगंज जिला में आज आयोजित होगी बैठक

विशाल समाचार नेटवर्क टीम रीवा 

मऊगंज जिला में आज आयोजित होगी बैठक

रीवा एमपी: मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि नवगठित मऊगंज जिले की कार्य व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन एवं संपादन के लिए तथा जिले में चल रही योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के लिए 23 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे से बैठक आयोजित की गयी है। उपरोक्त बैठक कलेक्टर कार्यालय मऊगंज के सभा कक्ष में आयोजित होगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि संबंधित समन्वय अधिकारी जानकारी एवं उपलब्धियों सहित बैठक में उपस्थित हो। उन्होंने जिला शहर विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी, सहायक संचालक तथा ग्राम निवेश, जनसंपर्क अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, उपायुक्त सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग, फर्म एवं सोसायटी, सहायक नियंत्रक नापतौल, सहायक आपूर्ति अधिकारी, उप संचालक कृषि, सहायक मिट्टी प्रशिक्षण अधिकारी, सहायक संचालक उद्यान, उप संचालक मंडी, प्रभारी अधिकारी बीज निगम, मत्स्य विभाग, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला परिवहन अधिकारी, जेलर, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, कमाण्डेंट होमगार्ड, जिला पंजीयक, जिला खनिज अधिकारी, योजना सांख्यिकी अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अधिकारी, रेडक्रास सोसायटी, उप संचालक रोजगार, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, कार्यपालन यंत्री, श्रम पदाधिकारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, डिप्टी कमिश्नर हाउसिंग बोर्ड, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला शिक्षा अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक, राज्य शिक्षा केन्द्र, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जिला कोषालय अधिकारी, कार्यालय कलेक्टर अधीक्षक एवं सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंश को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button