विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा
पुणे में 27 अगस्त को ‘ओजस लाइफ’ सेमिनार का आयोजन
पुणे : पुणे के येरवड़ा स्थित अण्णाभाऊ साठे सांस्कृतिक भवन में रविवार 27 अगस्त को सुबह सवा नौ बजे से दोपहर 1 बजे तक देश के प्रसिद्ध ‘ओजस लाइफ’ सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में करीब 1000 से अधिक लोगों ने अपनी मौजूदगी के संबंध मंे अग्रिम रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी है। सेमिनार सभी के लिए पूरी तरह निःशुल्क है और सबके लिए ओपन रखा गया है। सेमिनार को ‘ओजस लाइफ’ के संस्थापक, प्रसिद्ध नेचरोपैथ अतुल शहा जी संबोधित करेंगे और अपने अमूल्य मार्गदर्शन से उपस्थित जन समुदाय को बिना किसी भी प्रकार की दवा के कैसे कठिन से कठिन बीमारी को भी ठीक किया जा सकता है औैर आजीवन स्वस्थ रहा जा सकता है, यह बताएंगे और समझाएंगे।
इस संबंध मंे अधिक जानकारी देते हुए नेचरोपैथ अतुल शहा ने बताया कि, हमें प्रतिदिन सुबह ब्रश करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है? जब प्रकृति ने हमारे शरीर की संरचना ऐसी की है कि वह कभी बीमार ही न हो तो हमें तमाम प्रकार की बीमारियां क्यों घेर लेती हैं? बिना किसी दवा के भी क्या बड़े से बड़े और जटिल व असाध्य समझी जाने वाली बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है क्या? यदि हां तो कैसे? इन सवालों का जवाब ‘ओजस लाइफ’ के उक्त सेमिनार में वे खुद देंगे। उन्हांेने कहा कि, सेमिनार में आने वालों को इस सेमिनार से जो अनुभव हासिल होगा वही वास्तव में उनके लिए अपनी तबियत सुधारने और अपने आपको कभी बीमार न होने देने का नुस्खा होगा।
एक सवाल के जवाब में श्री शहा ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि यह कार्यक्रम बीमारों के लिए है। वास्तव में यह कार्यक्रम हमारे स्वस्थ युवाओं के लिए है जो कि अपने आहार के गलत तरीकों की वजह से न चाहते हुए भी प्रतिदिन अपने आपको विभिन्न प्रकार की बीमारियों के नजदीक करते जा रहे हैं। इस सेमिनार में युवाओं को खासकर शामिल होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अभी तक ‘ओजस लाइफ’ के ऐसे सेमिनार से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं। इसमें से कुछ लोग सेमिनार में अपने अनुभव को शेयर भी करेंगे।
इसी संबंध में सेमिनार के समन्वयक और अग्रवाल समाज फेडरेशन के उपाध्यक्ष विनोद शिवनारायण बंसल ने बताया कि, उक्त कार्यक्रम अग्रवाल समाज फेडरेशन, खाना बचाओ खाना खिलाओ संस्था, अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण, अग्रवाल समाज विश्रांत वाड़ी, ब्रदर हुड पुणे, ऊंचाई फाउंडेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, जैसी अनेक संस्थाओं ने जनहित में संयुक्त रूप से आयोजित किया है। श्री बंसल ने कहा कि पुणे के सभी लोगों को इस सेमिनार में आना चाहिए और ‘ओजस लाइफ’ सेमिनार का अनुभव लेकर अपनी जीवन शैली के आहार को प्रकृति प्रदत्त बनाना चाहिए। अंत में उन्होंने सभी पुणेकरों को उक्त निःशुल्क कार्यक्रम में 27 अगस्त सुबह नौ बजे पहुंचने का आग्रह करते हुए बताया कि, कार्यक्रम के मध्यांतर में ‘ओजस लाइफ’ भोजन का भी दर्शकों के लिए प्रबंध किया गया है।
पुणे : पुणे के येरवड़ा स्थित अण्णाभाऊ साठे सांस्कृतिक भवन में रविवार 27 अगस्त को सुबह सवा नौ बजे से दोपहर 1 बजे तक देश के प्रसिद्ध ‘ओजस लाइफ’ सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में करीब 1000 से अधिक लोगों ने अपनी मौजूदगी के संबंध मंे अग्रिम रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी है। सेमिनार सभी के लिए पूरी तरह निःशुल्क है और सबके लिए ओपन रखा गया है। सेमिनार को ‘ओजस लाइफ’ के संस्थापक, प्रसिद्ध नेचरोपैथ अतुल शहा जी संबोधित करेंगे और अपने अमूल्य मार्गदर्शन से उपस्थित जन समुदाय को बिना किसी भी प्रकार की दवा के कैसे कठिन से कठिन बीमारी को भी ठीक किया जा सकता है औैर आजीवन स्वस्थ रहा जा सकता है, यह बताएंगे और समझाएंगे।
इस संबंध मंे अधिक जानकारी देते हुए नेचरोपैथ अतुल शहा ने बताया कि, हमें प्रतिदिन सुबह ब्रश करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है? जब प्रकृति ने हमारे शरीर की संरचना ऐसी की है कि वह कभी बीमार ही न हो तो हमें तमाम प्रकार की बीमारियां क्यों घेर लेती हैं? बिना किसी दवा के भी क्या बड़े से बड़े और जटिल व असाध्य समझी जाने वाली बीमारियों को भी ठीक किया जा सकता है क्या? यदि हां तो कैसे? इन सवालों का जवाब ‘ओजस लाइफ’ के उक्त सेमिनार में वे खुद देंगे। उन्हांेने कहा कि, सेमिनार में आने वालों को इस सेमिनार से जो अनुभव हासिल होगा वही वास्तव में उनके लिए अपनी तबियत सुधारने और अपने आपको कभी बीमार न होने देने का नुस्खा होगा।
एक सवाल के जवाब में श्री शहा ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि यह कार्यक्रम बीमारों के लिए है। वास्तव में यह कार्यक्रम हमारे स्वस्थ युवाओं के लिए है जो कि अपने आहार के गलत तरीकों की वजह से न चाहते हुए भी प्रतिदिन अपने आपको विभिन्न प्रकार की बीमारियों के नजदीक करते जा रहे हैं। इस सेमिनार में युवाओं को खासकर शामिल होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि अभी तक ‘ओजस लाइफ’ के ऐसे सेमिनार से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं। इसमें से कुछ लोग सेमिनार में अपने अनुभव को शेयर भी करेंगे।
इसी संबंध में सेमिनार के समन्वयक और अग्रवाल समाज फेडरेशन के उपाध्यक्ष विनोद शिवनारायण बंसल ने बताया कि, उक्त कार्यक्रम अग्रवाल समाज फेडरेशन, खाना बचाओ खाना खिलाओ संस्था, अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण, अग्रवाल समाज विश्रांत वाड़ी, ब्रदर हुड पुणे, ऊंचाई फाउंडेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, जैसी अनेक संस्थाओं ने जनहित में संयुक्त रूप से आयोजित किया है। श्री बंसल ने कहा कि पुणे के सभी लोगों को इस सेमिनार में आना चाहिए और ‘ओजस लाइफ’ सेमिनार का अनुभव लेकर अपनी जीवन शैली के आहार को प्रकृति प्रदत्त बनाना चाहिए। अंत में उन्होंने सभी पुणेकरों को उक्त निःशुल्क कार्यक्रम में 27 अगस्त सुबह नौ बजे पहुंचने का आग्रह करते हुए बताया कि, कार्यक्रम के मध्यांतर में ‘ओजस लाइफ’ भोजन का भी दर्शकों के लिए प्रबंध किया गया है।