महाराष्ट्रविजनेस

क्लियरट्रिप ने ऐक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की; 12.5 मिलियन यूजर्स को मिलेंगे उद्योग में पहली बार शानदार लाभ

क्लियरट्रिप ने ऐक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की; 12.5 मिलियन यूजर्स को मिलेंगे उद्योग में पहली बार शानदार लाभ

 

बेंगलुरु महाराष्ट्र : फ्लिपकार्ट की कंपनी, क्लियरट्रिप और भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक, ऐक्सिस बैंक ने अपनी तरह का एक अनूठा प्रस्ताव पेश करने के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य ऐक्सिस बैंक के सभी मौजूदा और नए क्रेडिट कार्डधारकों को क्लियरट्रिप के माध्यम से बुकिंग करने पर यात्रा संबंधी लाभ प्रदान करना है। इस सहयोग के तहत ग्राहकों को 1200 रुपये मूल्‍य तक की सीट, 500 रुपये तक का मुफ्त भोजन, सुविधा शुल्क से छूट, और सीटी फ्लेक्समैक्स के अंतर्गत महज 1 रूपया में यात्रा रद्द या पुनर्निर्धारित करने के विकल्प सहित घरेलू उड़ानों की बुकिंग के लिए ढेरों विशेष सुविधाओं का प्रस्ताव है। इसके अलावा, ऐक्सिस बैंक कार्डधारक लाभ लेने के लिए पॉइंट्स एकत्र करने और उन्‍हें रिडीम करने के लिए इन्तजार किये बगैर विशेष रूप से तैयार यात्रा संबंधी ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।

यह रणनैतिक साझेदारी घरेलू उड़ानों के लिए डिस्काउंट बुक करने के परम्परागत मानदंडों से बिलकुल अलग है। वर्तमान बाज़ार परिदृश्य में अधिकतर ऑनलाइन ट्रैवेल एजेंसियाँ (ओटीए) बैंकों के साथ साझेदारी के माध्यम से तत्काल नकद छूट देने पर फोकस करती हैं। लेकिन, वे काफी ज्यादा सुविधा शुल्क तथा सीटों और भोजन के लिए अतिरिक्त प्रभार लाद कर इन छूट को समायोजित कर लेती हैं। इसके अलावा, वे लचीली बुकिंग्स के लिए अक्सर प्रीमियम की माँग करती हैं, जो महज रद्द करने या तारीख बदलने के लिए सीमित होती है। इसके विपरीत, हमारा प्रोग्राम 1 रूपए के मामूली शुल्क पर सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला देने के कारण सबसे अलग है। इस दृष्टिकोण के चलते सुविधा शुल्कों को बढ़ाकर भारी छूट की भरपाई करने की ज़रुरत नहीं रह जाती।

इस साझेदारी के बारे में विस्तार से बताते हुए, क्लियरट्रिप के सीईओ अयप्पन आर. ने कहा कि, “क्लियरट्रिप पारदर्शी और ग्राहक-केन्द्रित दृष्टिकोण के माध्यम से ओटीए के क्षेत्र में धूम मचाने पर काफी ध्यान दे रहा है। ऐक्सिस बैंक के साथ हमारी साझेदारी इस वचनबद्धता का विस्तार है। इसमें लचीली बुकिंग, रद्द करने के विकल्प, और तारीख बदलने जैसी विशेषताएँ शामिल होंगी और इनके लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा। यह अनूठा प्रस्ताव बाज़ार में वास्तव में हमारी अलग पहचान स्थापित करता है, और इससे निश्चित ही 12.5 मिलियन ग्राहकों को लाभ होगा।”

उनहोंने आगे कहा कि, “ऐक्सिस बैंक एक विश्वसनीय वित्तीय कंपनी है। फ्लिपकार्ट के साथ इसका मजबूत संबंध है और इसके ग्राहकों की संख्‍या भी काफी ज्‍यादा है। हम इस नए अध्याय को लेकर बहुत उत्साहित हैं और इस सहयोग के मजबूत होने तथा अपने मूल्य प्रस्तावों को उन्नत करने की आशा करते हैं।”

इस घोषणा पर ऐक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट और हेड, कार्ड्स एवं पेमेंट्स, संजीव मोघे ने कहा कि, “हमें क्लियरट्रिप के साथ साझेदारी करके बेहद खुशी हो रही है। बेमिसाल ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए इस ब्रैंड का नजरिया हमारे दृष्टिकोण से मेल खाता है। हम लगातार नवाचार-प्रेरित साझेदारी मॉडल का निर्माण कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य इन साझेदारी मॉडलों के द्वारा ग्राहकों की लगातार बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिजाईन किये गए मूल्य प्रस्ताव प्रदान करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा सुविधा और ज्यादा लाभ प्रदान करना है। हमने देखा है कि ट्रेवल सेगमेंट हमारे ग्राहकों के लिए अत्यंत व्यस्त क्षेत्र है और क्लियरट्रिप के साथ यह  अनूठा प्रस्ताव हमारे ग्राहकों की यात्रा संबंधी योजनाओं के लिए मूल्य में जबर्दस्त वृद्धि करेगा।”

क्लियरट्रिप और ऐक्सिस बैंक के बीच यह सहयोग विशेष सुविधाओं के अपने व्यापक समूह के द्वारा यात्रा का भविष्य बदलने के लिए तैयार है। ग्राहकों पर सबसे अधिक ध्‍यान देने से कंपनी की वृद्धि को बढ़ावा मिल रहा है, और क्लियरट्रिप अपने यूजर्स के लिए इस तरह के अनूठे प्रस्‍ताव लाना जारी रखेगी, साथ ही बिजनेस के लिए स्‍थायी वृद्धि सुनिश्चित करेगी।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button