स्टेट रोलबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ सेमीफाइनल में
गाजियाबाद में चल रही स्टेट रोलबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। गाजियाबाद के ब्लॉक प्रमुख मनीष भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमतीनगर विस्तार में कार्यरत लखनऊ के कोच नीरज श्रीवास्तव के अनुसार प्रतियोगिता के दूसरे दिन लखनऊ के ही खिलाड़ी छाये रहे। सभी मैचों में खिलाड़ियों ने जीत हांसिल करते हुए अपने अपने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए अंडर 11 गर्ल्स और बॉयज तथा अंडर 17 गर्ल्स और बॉयज में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार के खिलाड़ी शुभिका चौहान, सक्षम, श्रेयस सिंह, देवांश व अयांश, प्रियल वर्मा ने लखनऊ टीम के बेहतरीन योगदान दिया।
लखनऊ रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि अंडर 17 गर्ल्स में लखनऊ की टीम ने टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत हांसिल की। लखनऊ की लड़कियों ने बलिया टीम को 12-0 से मात देकर सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया। लखनऊ की तरफ से काव्या ने 6, शिवांगी ने 4, शुभी व प्रज्ञा ने 1-1 गोल किये। अंडर 11 गर्ल्स में भी आद्या के शानदार खेल से मुरादाबाद को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लखनऊ के नीरज श्रीवास्तव, आदित्य बाजपेयी, मंजू श्रीवास्तव, प्रकाश मिश्रा, निकिता, क्रिकेटर प्रदीप वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।