सीतामढ़ी

आपदा एवं विकासात्मक कार्यों से सबंधित जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की

विशाल समाचार नेटवर्क टीम सीतामढी 

 

आपदा एवं विकासात्मक कार्यों से सबंधित जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विकासात्मक विभागों से चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ।

पीएचईडी कार्यालय द्वारा पंचायत की सूची के अनुसार 3199 नलकूप से मात्र 1768 नलकूप हस्तांतरित करने को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सितंबर माह तक बाकी बचे नलकूपों को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें।

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता पुपरी एवं सीतामढ़ी को निर्देश दिया कि शीघ्र विद्युत आपूर्ति की शिकायत को दूर करें एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी ससमय विद्युत आपूर्ति करें

कृषि के क्षेत्र में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि यूरिया की उपलब्धता को लेकर संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी रिटेलर का औचक निरिक्षण करें। यूरिया की कालाबाजारी को लेकर प्राप्त शिकायत पर ससमय कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि हाउस टू हाउस वेरीफिकेशन एवं फॉर्म 6, 7, 8 का ससमय निष्पादन सभी आरओ एवं सबंधित ई-आरओ एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें। नहीं तो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आईसीडीएस के तहत माह सितंबर में पोषण माह की गतिविधि करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को दिया गया। वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जहां भी विद्यालय का भवन में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो सके वहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सीडीपीओ आपसी समन्वय के तहत आंगनबाड़ी केंद्र को विद्यालय में चलना सुनिश्चित करें। वही डीपीओ मनरेगा को निदेश दिया गया कि जर्जर स्थिति वाले आंगनवाड़ी केंद्र को मरम्मत करें एवं नए आंगनबाड़ी केंद्र जल्द से जल्द बनाये।

कचरा प्रबंधन निर्माण कार्य को लेकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया

पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पशुओं में लंपी त्वचा रोग बीमारी के उपचार एवं प्रचार प्रसार के लिए नियमित कैंप करें एवं बीमारी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करें।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में डीपीएम हेल्थ को मानव दवा को उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया।

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि बरसात के मौसम में क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत करें।

*बैठक के अंत में डुमरा अंचल अधिकारी एवं रीगा अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के विकास हेतु नए भवनों को निर्माण को लेकर सरकारी जमीन की उपलब्धता को देखते हुए जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराए।

अन्य विभागों के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उक्त बैठक में संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अनुमंडल तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button