जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ कर रहे हैं भ्रमण
आलोक कुमार तिवारी रीवा प्रतिनिधि
रीवा एमपी: शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में चार विकास रथ भ्रमण कर रहे हैं। विकास रथ 5 अक्टूबर तक जिले के नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों तथा ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे। इन रथों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की एक घण्टे की फिल्म दिखाई जा रही है। इसके साथ-साथ रथ से प्रसिद्ध कलाकार रघुवीर यादव द्वारा गाए गए मध्यप्रदेश गान एवं अन्य गीत प्रसारित किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि रथों के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश में कृषि और सिंचाई के विकास, केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, महिला स्वसहायता समूहों की सफलता, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जा रही हैं। रथों के भ्रमण के लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि विकास रथ 15 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र मऊगंज के नगर पंचायत मऊगंज के सभी वार्डों तथा 16 सितम्बर को ग्राम दुबगंवा दुबान, मुदरिया चौबान और डाढ़ी, छिपिया का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा गुढ़ में 15 सितम्बर को ग्राम सोठा, लोही, पटना और भीटा एवं 16 सितम्बर को ग्राम दुबहा, खजुहा, पहाड़ी और चड़ियार का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र रीवा में 15 सितम्बर को ग्राम खैरा, देवरा, पिपरा, रौसर और मगुरहाई तथा 16 सितम्बर को ग्राम अगडाल, उमरी, कपुरी और भोलगढ़ का भ्रमण करेंगे। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 15 सितम्बर को ग्राम अतरैला, पनवार, अंसरा, चौखण्डी और चौर एवं 16 सितम्बर को ग्राम चंपागढ़, खैरा, नष्टिगवां और दर्रहा का भ्रमण करेंगे।