शिशु बालिका के जैविक माता-पिता या सगे सम्बन्धी हो तो वह तत्काल बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हो अन्यथा की स्थिति बच्चे को दस्तक देने के लिए प्रशासन तैयार..?
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी : जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह ने बताया कि है कि न्यायपीठ बाल कल्याण समिति, इटावा के आदेशानुसार रेल संख्या-19811 के टी०सी०द्वारा उ०नि० लल्लन प्रसाद थाना राजकीय रेलवे पुलिस इटावा 03 वर्ष का अज्ञात बालक अर्जुन को राजकीय बाल गृह शिशु प्राग नारायन रोड लखनऊ में तात्कालीक संरक्षण व्यवस्था हेतु दिनांक 05.03.2023 को संवासित कराया गया था, परन्तु अभी तक उक्त बालक के जैविक माता-पिता अथवा उनका कोई भी सम्बन्धी बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ।
उन्होंने सर्वसाधरण को सूचित किया है कि उक्त शिशु बालिका के जैविक माता-पिता या सगे सम्बन्धी हो तो वह तत्काल बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हो अन्यथा की स्थिति में निर्धारित समय के अन्तर्गत उक्त बालक को दत्तक ग्रहण हेतु स्वतंत्र घोषित कर अग्रिम कार्यवाही कर दी जायेगी।