विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा
शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत विशेष सचिव, उ0प्र0 शासन, समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश के क्रम में आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी
इटावा यूपी: – जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत विशेष सचिव, उ0प्र0 शासन, समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश के क्रम में आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी है, जिसमें प्रदेश में स्थित नवीन शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी के माध्यम से किया जाना तदोपरान्त् जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना एवं मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटोें की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार एफिलियटिंग एजन्सी/विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने का कार्य दिनंाक- 21 सितम्बर 2023 से 19 दिसम्बर 2023 तक किया जाना है। प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करने का कार्य दिनंाक- 22 सितम्बर 2023 से 22 दिसम्बर 2023 तक किया जाना है। छात्र/छात्राओं द्वारा प्रथम चरण हेतु आनलाइन आवेदन करने का कार्य दिनांक-22 सितम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक किया जाना है। छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्र की लॉगिन में प्रदर्शित होने का कार्य दिनांक 03 जनवरी 2024 तक होगा, जिसके उपरान्त छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में दिनांक-25 सितम्बर 2023 से 08 जनवरी 2024 तक जमा किया जाना है। छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना एवं अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने का कार्य दिनांक-25 सितम्बर 2023 से 11 जनवरी 2024 तक किया जाना है। छात्रों द्वारा आवेदन पत्र नवीनीकरण ;त्मदमूंसद्ध न करने का कारण विद्यालय द्वारा आनलाइन सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के सम्मुख अंकित किये जाने का कार्य दिनांक: 08 जनवरी 2024 से 10 फरवरी 2024 तक किया जायेगा, इसके साथ ही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिये दिनांक 08 जनवरी 2024 से 03 मई 2024 तक किया जाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करना और अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमों, संस्थाओं को ब्लॉक करने का कार्य दिनंाक 12 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक किया जाना है।