फिनो बैंक की अभिनव पहल “बैंक ऑन व्हील्स”
महाराष्ट्रवासिय लोगों के बीच बैंकिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक (“फिनो बैंक”, “द बैंक”) ने आज अपने मोबाइल व्हॅन-आधारित “बैंक ऑन व्हील्स” पहल की शुरुआत की घोषणा की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरसेवक अमोल बालवडकर, इन्होने श्रीमती सुंदरी शिवकुमार, एजीएम, नाबार्ड की उपस्थिति में बाणेर परिसर में राधा चौक के सामने फिनो बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इस पहल को हरी झंडी दिखाई.फिनो बैंक के ईवीपी (दक्षिण और पश्चिम) हिमांशु मिश्रा,संग्राम पाटील, झोनल हेड ( महाराष्ट्र- २) , अब्दुल खादीर, रिजनल हेड, पुणे और बैंक के स्थानीय कर्मचारी उपस्थित थे .
90-दिवसीय “बैंक ऑन व्हील्स” पहल का उद्देश्य वित्तीय ज्ञान और सेवाओं से वंचित लोगों को बैंकिंग के प्रौद्योगिकी-आधारित लाभ प्रदान करना है.यह मोबाइल व्हॅन 14 सितंबर से 12 दिसंबर तक महाराष्ट्र के 29 जिलों के 2042 से ज्यादा गांवों में जाएगी.