विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा
सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग सुधारने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ विकास भवन के प्रेरणा सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
इटावा यूपी: मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग सुधारने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ विकास भवन के प्रेरणा सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग ,कृषि विभाग ,पंचायती राज विभाग, पशु टीकाकरण, कन्या सुमंगला योजना ,श्रम विभाग, मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड के संबंध में रैंकिंग में सुधार लाया जाए। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण की रैंकिंग सबसे खराब पाई जा रही है, इसमें लक्ष्य के सापेक्ष जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन में प्रगति खराब पाई जा रही है, इसमें सुधार कर ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए।उन्होंने पीडब्ल्यूडी की समीक्षा में जिले की रैंकिंग खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की,साथ ही समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनायें लक्ष्य को पूरा करते हुए समस्त विभागीय अधिकारी अपना अपना नोटिंग बनाकर डैशबोर्ड पर डाटा सही करके एक कॉपी कार्यालय में अवश्य सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के संबंध में जो भी प्रकरण लंबित हैं विभागीय अधिकारी संज्ञान लेते हुए प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।