रीवा

लोही से लक्ष्मणपुर तक 6.82 करोड़ रुपए से बनने वाली सड़क का जनसम्पर्क मंत्री ने किया भूमिपूजन

आलोक कुमार तिवारी रीवा प्रतिनिधि

 

लोही से लक्ष्मणपुर तक 6.82 करोड़ रुपए से बनने वाली सड़क का जनसम्पर्क मंत्री ने किया भूमिपूजन

रीवा एमपी:  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने लोही से लक्ष्मणपुर तक 6 करोड़ 82 लाख 85 हजार रुपए से बनाई जाने वाली 9 किलोमीटर लम्बी सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि यह सड़क गड्डी व गुढ़ को जोड़ने वाली सड़क है। इसके बन जाने से आसपास के गांवों को यातायात की सुगमता होगी। जिससे मैरहा टोला, लक्ष्मणपुर, लोही गांव के लोग मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि जोरी से खौर रोड होकर भड़ारी टोला से साहू बस्ती तक भी सड़क बनाई जा रही है। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि का कर्त्तव्य है जनसेवा एवं विकास के कार्य करना। रीवा में स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए हैं। स्कूलों के उन्नयन से जहाँ स्कूल शिक्षा का विकास हुआ है वहीं महाविद्यालयीन शिक्षा के लिए कालेजों एवं विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है। सड़कों का जाल बिछाकर गांव-गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गरीबों के लिए वरदान बन रहा है जहाँ आयुष्मान कार्ड के द्वारा उनके गंभीर रोगों का नि:शुल्क इलाज हो रहा है। श्री शुक्ल ने कहा कि जिले में हर घर को नल से जल देने के लिए तीन हजार करोड़ रुपए की योजना है। हितग्राहीमूलक योजनाओं के द्वारा भी पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाया जा रहा है। हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग की चिंता करने वाली सरकार है। जो हर क्षेत्र में कार्य कर प्रदेश को उत्कृष्ट प्रदेश बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं। रीवा को भी भारत का बेहतर जिला बनाने का हमारा संकल्प है। गरीबी व बेरोजगारी मुक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान श्री शुक्ल ने उपस्थितजनों से किया। इस अवसर पर सरपंच लोही नीलेश तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में श्री राजेश पाण्डेय, श्री बालकदास जी, डॉ कैलाश तिवारी, राजेश यादव, ईई पीडब्यूडी, कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह, सहायक यंत्री ओमकार मिश्रा सहित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोही एवं आसपास के गांव के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मंत्री श्री शुक्ल ने लाड़ली बहना आवास योजना के हितग्राहियों सुखमंती कोल, सीमा साहू, सुनीता कोल आदि को योजना के फार्म प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संविदाकार संजय द्विवेदी ने किया। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button