अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु वर्ष 2023-24 योजनान्तर्गत उद्योग निदेशालय, के निर्देशानुसार जनपद के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों के लिए 4-4 माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना प्रस्तावित है
विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा
इटावा यूपी: उप आयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सुधीर कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार हेतु वर्ष 2023-24 योजनान्तर्गत उद्योग निदेशालय, के निर्देशानुसार जनपद के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों के लिए 4-4 माह का सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा ट्रेड टेलरिंग कोर्स एवं इलैक्ट्रिीशियन कोर्स में ऑनलाइन आवेदन बेवसाइट www.msme.up.gov.in पर किया जा सकता है। ऑन लाइन द्वारा किये गये आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जायेगे। आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 30-09-2023 है। चयन हेतु न्यूनतम अनिवार्य अर्हता इस प्रकार है। आयु 18 से 45 के मध्य होनी चाहिए, आवेदक को जनपद इटावा का मूल निवासी होना चाहिये, गैर तकनीकी ट्रेड के लिये लिखने पढ़ने का ज्ञान आवश्यक है, प्रमाण-पत्र सहित, तकनीकी ट्रेड के लिये 8 वीं पास होना अनिवार्य, इस योजना का पूर्व में लाभ न लिया हो एवं साक्षात्कार के समय समस्त प्रपत्रों की मूल प्रतियाँ प्रस्तुत करनी होगी। इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिये कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, एस०डी०फील्ड, इटावा में सम्पर्क किया जा सकता है।