योजनाओं के प्रस्तुत प्रकरणों को स्वीकृत कर वितरण कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर
डीएलसीसी की बैठक संपन्न
रीवा एमपी: जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जून त्रैमासिक बैठक में मार्च तिमाही की गत बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समस्त बैंकर्स को निर्देशित किया कि सभी बैंक विभागों द्वारा प्रस्तुत योजनाओं के प्रकरणों को स्वीकृत करते हुए निराकरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि बैंक में योजनाओं के लक्ष्य के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रकरण प्रेषित करें तथा बैंक के समन्वय से प्रकरण स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को हितलाभ दिलायें। कलेक्टर ने कृषि ऋण के प्रकरणों को स्वीकृत करने की अपेक्षा बैंकर्स से की क्योंकि रीवा जिले में इस क्षेत्र में अधिक संभावनाएं हैं। उन्होंने शिक्षा ऋण के लिये विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु हायर सेकेण्डरी व महाविद्यालय स्तर पर शिविर लगाने की बात कही क्योंकि शिक्षा ऋण के अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत कर हम सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर पायेंगे।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाओं की शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के निर्देश दिये। उन्होंने अटल पेंशन के अंतरिक लक्ष्य का निर्धारण करने तथा नवीन किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने पर बल दिया। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रकरणों के बैंक में लंबित न रहने की अपेक्षा की तथा विभागीय अधिकारी और प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने में निर्देश दिये तथा बैंकर्स से अपेक्षा की कि आगामी बैठक में त्रैमासिक लक्ष्य की पूर्ति करें तथा अद्यतन डाटा प्रस्तुत करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की शिकायतों के समाधानकारक निराकरण किये जाने की अपेक्षा बैंकर्स से की।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक एसके निगम ने गत बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा आगामी त्रैमासिक लक्ष्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत तिमाही में सीड़ी अनुपात बढ़कर 41.20 हो गया है इसको और अधिक बढ़ाने में बैंकर्स सहयोग करें तथा अग्रिम पर ध्यान दें। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सिरमौर भूपेन्द्र सिंह ने भी अपने सुझाव दिये। बैठक में रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि रामनायर सहित बैंकर्स व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।