मद्य निषेध सप्ताह दो अक्टूबर को मनाया जाएगा
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: गांधी जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक मद्यनिषेध सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से नशे के विरूद्ध समाज में जनजाग्रत एवं जनचेतना का निर्माण किया जाता है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया है कि नशामुक्ति अभियान हेतु सभा का आयोजन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अशासकीय संस्थाओं के माध्यम से प्रस्तावित नवाचार को जोड़ने सहित महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए उनसे सहमति हस्ताक्षर कराकर निर्धारित संचार प्लेटफार्म पर ऑनलाइन प्रेषित किया जाएगा। इस दौरान नशीली दवाओं एवं शराब के अवैध व्यापार पर पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।