पूणे

ईशान्य फाउंडेशन द्वारा 16 वे यलो रिबन एनजीओ फेअर का आयोजन 

ईशान्य फाउंडेशन द्वारा 16 वे यलो रिबन एनजीओ फेअर का आयोजन 
 
पुणे : ईशान्य फाउंडेशन द्वारा  यलो रिबन एनजीओ फेअर के 16 वे पर्व का आयोजन किया गया है.  यह प्रदर्शन 5 से 9  अक्टूबर  2023 दौरान  क्रिएटिसिटी मॉल,गोल्फ कोर्स के सामने,येरवडा यहाँ पर संपन्न होनेवाला है,जिसमे ग्राहक आनंद और उत्सव की खरीदारी का अनुभव कर सकते हैं. वायआरएनएफ के इस 5 दिवसीय महोत्सव में भारतभर के स्वयंसेवी संस्था,बचत गट और सामाजिक गतिविधियों में बुनकर, कारीगर और किसान सहभागी होनेवाले है.महाराष्ट्र के साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश,पंजाब, हरियाणा, पश्‍चिम बंगाल,तेलंगणा,ओरिसा,गुजरात,राजस्थान,आंध्र प्रदेश और बिहार के प्रदर्शक सहभागी होनेवाले है. 
 
इस प्रदर्शनी में उपलब्ध उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला में  हातमाग,प्राकृतिक,सेंद्रिय,अपसायकल्ड, पुनर्नवीनीकरण और पर्यावरण-अनुकूल वस्तुएं शामिल हैं.पारंपरिक बुनाई और हस्तशिल्प तकनीकों, जैविक खेती, ए2 घी और प्राकृतिक और शुद्ध शहद बनाना, कुकवेयर/सर्ववेयर में खाने के लाभों के बारे में जाना जा सकता है.
 
प्रदर्शनी में सजावटी सामान, साड़ी, कपड़े, फैशन आभूषण, कुकवेयर और सर्विसवेयर (मिट्टी, पीतल, कासा, लकड़ी, लोहा), शुद्ध शहद,  सेंद्रिय   गुड़, सूखे फल, ए2 घी, खेत की ताजा सब्जियां, बाजरा, मसालों ,अचार, नमकीन आदि के 150 स्टॉल हैं.25,000 वर्ग फुट में विस्तारित यह इनडोर/आउटडोर प्रदर्शनी सभी उम्र के लोगों के लिए है.
 
ईशान्य फाउंडेशन की  विश्‍वस्त  पारुल मेहता ने बताया कि क्रिएटिविटी सिटी में आयोजित होने वाले इस वर्ष के 16वें यलो रिबन एनजीओ  फेअर  की संकल्पना शॉप2केयर शॉप2शेयर है. इसके साथ ही, विभिन्न  स्वयंसेवी संस्था  के माध्यम से खरीदारी को प्रोत्साहित करें, ताकि त्योहार के दौरान सैकड़ों परिवारों का ख्याल रखते हुए और उनके चेहरे पर खुशी लाकर सभी लोग खरीदारी का आनंद उठा सकें,ऐसा आवाहन मेहता इन्होंने किया है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button