इटावा

मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस लाइन से मिशन शक्ति जन जागरूकता रैली का शुभारंभ

मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस लाइन से मिशन शक्ति जन जागरूकता रैली का शुभारंभ

रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा यूपी: मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस लाइन से मिशन शक्ति जन जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा0 सदर विधायक एवं आईजी प्रशांत कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। माननीय सदर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मिशन शक्ति रैली के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करना एवं महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना यह हम सभी का दायित्व है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस दायित्व पर हम हैं वह हमें जिम्मेदारी से ही करना चाहिए।

उक्त के पश्चात नुमाइश पंडाल में लोक भवन से सीधा लाइव दिखाया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को भी सुना गया साथ ही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
आईजी प्रशांत कुमार द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है एवं महिलाओं को महिला हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया जाए।उन्होंने सभी विभागों के सहयोग से गांव-गांव चौपाल के माध्यम से गांव क्षेत्र की महिलाओं को सभी महिला संबंधी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए निर्देशित किया।

 

जिलाधिकारी अवनीश राय ने मिशन शक्ति विशेष अभियान के अवसर पर अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए एवं मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं को निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि समस्त योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में मिशन शक्ति का विशेष अभियान चलाया जा रहा है,मिशन शक्ति अभियान के तहत मिशन शक्ति जन जागरूक रैली में दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन एंबुलेंस सहित कम से कम 30 से 35 वाहनों पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा रैली निकली जा रही है,रैली नुमाइश चौराहा से पक्का तालाब चौराहा, कोतवाली चौराहा, राजागंज चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, शास्त्री चौराहा, एस.एस.पी चौराहा, भिंड ग्वालियर बायपास से नुमाइश चौराहा होते हुए नुमाइश पंडाल पर समाप्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति जन जागरूकता रैली का मतलब महिलाओं को आत्म सम्मान जगाने के लिए एवं योजनाओं के बारे में सभी योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।

 

कार्यक्रम के पश्चात मिशन शक्ति अभियान के तहत समस्त महिला अधिकारी एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव एवं समस्त महिला अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button