रीवा

बैंक अधिकारी एक लाख रूपयें से अधिक के लेन देन  की जानकारी दें

बैंक अधिकारी एक लाख रूपयें से अधिक के लेन देन  की जानकारी दें

रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी

रीवा एमपी. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उम्मीदवारों के चुनाव खर्च कि निगरानी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सोनवणे  ने कहां कि सभी बैंक अधिकारी राजनैतिक दलों के प्रमुख सदस्यों तथा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों अथवा उनके आश्रित परिवार के सदस्यों द्वारा एक लाख रूपयें से अधिक का लेन देन करने की जानकारी दें। बैक अधिकारियों को यदि किसी खाते से लगातार अधिक मात्रा में रूपयों का संदेहास्पद लेन देन किया जा रहा है। तो उसकी भी जानकारी दे। बैंक के अधिकारी तथा शाखा प्रबंधक एक शाखा से दूसरी बैंक शाखा में नकद राशि ले जाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें। निर्धारित प्रपंत्र में यदि पूरी जानकारी दर्ज नही होगी तो जॉच नाके पर परेसानी हो सकती है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 50 हजार रूपयें से अधिक की नकद राशि होने पर राशि के संबंध में वैध दस्तावेज होना आवश्यक है। 

    बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने कहां कि सभी उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलो के सदस्यों को चुनाव खर्च का विवरण संधारित करने एवं नियमित रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दियें गयें है। जिला स्तरीय व्यय निगरानी दल द्वारा इसकी लगातार निगरानी की जा रही है। बैंक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि एटीएम में राशि उपलंब्ध कराने तथा बैंको के लिए काम करने वाली एजेन्सियों की वैन निर्धारित बैंक के अलावा किसी अन्य एजेन्सी अथवा बैंक को नकद राशि प्रदान न करे। नकद राशि का परिवहन करने वाली कंम्पनियों के तैनात कर्मचारी अपने साथ वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखे। 

 

कैश बैंक के माध्यम से भी नगद राशि का अवैध रूप से परिवहन हो सकता है। सभी बैंकर्स ई एसएमएस पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन कराकर नगद राशि की मात्रा वाहन नंबर, ड्राइवर का विवरण तथा लेनदेन करने वाली बैंक शाखा का विवरण दर्ज करायें। इससे एक क्यूआर कोड जनरेट होगा इसे गाड़ी में लगाया जायेगा। उड़नदस्ता दल क्यूआर कोड स्कैन करके वैध धन राशि परिवहन की जानकारी प्राप्त कर लेगा। बैठक में निर्वाचन व्यय के नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा आरके प्रजापति ने एफएसटी दलों के कार्य तथा व्यय निगरानी की जानकारी दी। बैठक में वन मंडलाधिकारी अनुपम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंश आशीष दुबे, तथा एफएसटी एवं एसएसटी दलों के सदस्य उपस्थित रहे। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button