दिल्ली, कानपुर नगर तथा औरेया से वाहन चोरी में वांछित 15000/- रुपये के इनामिया H.S. अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड मे किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
दिल्ली, कानपुर नगर तथा औरेया से वाहन चोरी में वांछित 15000/- रुपये के इनामिया H.S. अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड मे किया गया गिरफ्तार ।कब्जे से चोरी की गयी इण्डिगो कार, 01 तमंचा, 03 खोखा कारतूस, 01 मिस कारतूस तथा अभियुक्त द्वारा फायर किया गया 01 बुलट किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के में थाना बढपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी,बरामदगी का संक्षिप्त विवरण जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित, इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 15/16.10.2023 की रात्रि को थाना बढपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत यमुना पुल पर संदिग्ध व्यक्ति ,वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही ०1 इन्डिगो कार को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो कार चालक द्वारा गाडी को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया जिसको पुलिस टीम द्वारा ओवरटेक कर रोका गया । उक्त कार चालक द्वारा अपनी गाडी से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मारक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिससे उक्त व्यक्ति के पांव में गोली लगने के उपरान्त उसे ग्राम सुनवारा के पास समय 03.20 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछगिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये । कार के संबंध में बताया कि यह कार उसके द्वारा अयोध्या (फैजाबाद) से चोरी की गयी है तथा आज भी चोरी करने की फिराक में था । अभियुक्त से कडाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह दिल्ली, कानपुर नगर व औरेया से वाहन चोरी में वांछित है एवं औरेया कोतवाली से 15000/- रुपये का इनामिया तथा थाना बढपुरा जनपद इटावा से हिश्ट्रीशीटर है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना बढपुरा पर मु०अ०सं० 69/23 धारा 411/307 भादवि, 41 सीआरपीसी व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त केशव पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम नगला गौर थाना बढपुरा जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष HS 03 B
बरामदगी ०1 कार इण्डिगो ,अयोध्या फैजाबाद से चोरी की गयी,01 अवैध तमंचा 315 बोर,03 खोखा कारतूस 315 बोर,01 मिस कारतूस 315 बोर, 01 बुलेट अभियुक्त द्वारा फायर किया गया
पुलिस टीम उ०नि० श्री बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष बढपुरा, उ०नि०महेश पाठक, हे०का० प्रवीण कुमार, का०शशिभान, का० आशीष कुमार
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 20,000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया है ।