रीवा

विधानसभा चुनाव में होगा व्हीव्हीपैट इव्हीएम से मतदान

विधानसभा चुनाव में होगा व्हीव्हीपैट इव्हीएम से मतदान

रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा

रीवा एमपी. विधानसभा चुनाव के लिए रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 17 नवम्बर को निर्धारित किया गया है। जिलें के 18 लाख 35 हजार 130 मतदाता 2014 मतदान केन्द्रों में व्हीव्हीपैट इव्हीएम से मतदान करेंगे। इस मशीन में मतदान के बाद मतदाता अपने मतदान कि पुष्टिकण पर्ची भी देख सकता है। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई यह मशीन शत प्रतिशत कारगर है। मतदान के लिए ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया जा चुका है। 

 

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में दो भाग कन्ट्रोल यूनिट तथा बैलट यूनिट होता है। इव्हीएम में तीसरा भाग पुष्टिकरण पर्ची प्रदर्शित करने के लिए जोड़ा गया है। इसे व्हीव्हीपैट कहते हैं। मतदान करने के बाद इसमें सात सेकंड तक मतदाता को पुष्टिकरण पर्ची दिखाई देगी। इसके बाद पर्ची स्वचालित रूप से कटकर शीलबंद बाक्स में सुरक्षित भण्डारित हो जाती है। व्हीव्हीपैट मशीन का मुख्य उद्देश्य मतदाता द्वारा किये गये मतदान कि विश्वसनीय पुष्टि करना है। निर्वाचन आयोग द्वारा व्हीव्हीपैट मशीन के संबध में दी गई अधिकृत जानकारी के अनुसार मशीन पूरी तरह से सुरक्षित तथा कारगर है। इसमें दर्ज जानकारियां एक साल से अधिक समय तक सुरक्षित रहती हैं। मतदाता पुष्टिकरण पर्ची केवल मतदाता कि संतुष्टि के लिए है। इसका उपयोग मतगणना में नही किया जाता है। किंतु विधानसभा क्षेत्र के किसी एक मतदान केन्द्र कि पर्चियों कि गणना निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कि जाती है। मशीन के संचालन तथा इससे मतदान के संबंध में लगातार प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सभी मतदाता निर्भय होकर व्हीव्हीपैट मशीन से मतदान करें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button