डाकमत पत्रों के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा कर्मचारी तैनात
रिपोर्ट धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: . विधानसभा चुनाव 2023 में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 साल से अधिक मतदाताओं को डाकमत पत्र से घर से ही मतदान की सुविधा दी गयी है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात किये गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में नायब तहसीलदार आंचल अग्रहरी, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया नायब तहसीलदार अर्जुन बेलवंशी, विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में नायब तहसीलदार द्वारिका प्रसाद दहायत तथा विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में नायब तहसीलदार बैसाखूराम प्रजापति को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा देवतालाब प्रभारी तहसीलदार दीपक तिवारी, मनगवां में नायब तहसीलदार मनोज सिंह, रीवा में नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि सहायक रिटर्निंग आफीसरों को निर्वाचन कार्य में सहयोग देने के लिए विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में बीईओ डीके पाठक, बीआरसीसी इन्द्रलाल वर्मा तथा सेमरिया में बीईओ रामराज शुक्ला, बीआरसीसी जितेन्द्र गौतम को तैनात किया गया है। विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में बीईओ नागेश्वर शर्मा, बीआरसीसी लालजी मिश्रा एवं मऊगंज में बीईओ शत्रुघ्न मिश्रा तथा रामदेव वर्मा, बीआरसीसी शिवकुमार रजक तथा प्रमोद कुमार पाण्डेय को तैनात किया गया है। देवतालाब में बीईओ रामसुशील वर्मा, बीआरसीसी राममणि सिंह तथा मनगवां में बीईओ पीयूषमणि तिवारी तथा बीआरसीसी प्रदीप द्विवेदी को तैनात किया गया है। रीवा विधानसभा क्षेत्र में बीईओ रामलल्लू दीपांकर, बीआरसीसी विवेक नामदेव एवं गुढ़ में प्राचार्य डॉ प्रतिभा साराभाई तथा बीआरसीसी अशोक तिवारी को तैनात किया गया है।
कलेक्टर ने सभी सहायक रिटर्निंग आफीसरों को निर्वाचन आयोग के निर्देंशों के अनुसार डाकमत पत्र से मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिये हैं।