निर्वाचन व्यय की मॉनीटरिंग पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करें – जिला निर्वाचन अधिकारी
चुनाव खर्च की निगरानी में पूरी तत्परता बरतें – व्यय प्रेक्षक
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम रीवा
रीवा एमपी: विधानसभा निर्वाचन 2023 में लेखा दल के कार्यों की समीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल तथा व्यय प्रेक्षक निष्ठा तिवारी एवं सुदीप्ता पाल की उपस्थिति में सपन्न हुई। बैठक में सभी रिटर्निंग आफीसर उनके व्यय लेखा की टीम, आबकारी एवं आयकर विभाग के अधिकारी सहित नोडल अधिकारी व्यय लेखा एवं उनके सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दलों के चुनाव खर्च की निगरानी के लिए विभिन्न दलों का गठन किया गया है। निर्वाचन व्यय की मानीटरिंग के लिए गठित दल के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी से कार्य करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आयोग द्वारा निर्धारित की गयी गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन व्यय की मानीटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता दल, लेखा दल, स्थैतिक निगरानी दल, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग समिति सहित विभिन्न दलों का गठन किया गया है। यह सभी दल निर्वाचन व्यय की निगरानी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराये।
बैठक में व्यय प्रेक्षक द्वय ने निर्देश दिये कि निर्वाचन में धन बल के उपयोग पर रोक लगाने के लिए आयोग द्वारा निगरानी दलों का गठन किया गया है। इन दलों में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारी आयोग के दिशानुसार तत्परता से निष्ठापूवर्क व्यय की निगरानी रखे। व्यय प्रेक्षक भी सबके सहयोग से ही चुनाव खर्च की निगरानी करेंगे। उड़नदस्ता, स्थैतिक दल तथा वीडियो सर्विलेंस दल लगातार कार्यवाही करें। उड़नदस्ता दल द्वारा वाहनों की जांच, नगद राशि तथा शराब के अवैध परिवहन, हथियार ले जाने की कार्यवाही पर सख्त निगरानी रखें सभी कार्यवाहियों की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करायी जाय। सभा, जुलूस, रैली आदि के वीडियो बनाते समय उसमें शामिल वाहनों की संख्या, नंबर, प्रचार सामग्री आदि अन्य चुनाव प्रचार के लिए उपयोग की गयी प्रत्येक सामग्री का स्पष्ट वीडियो तैयार करें और इसका परीक्षण करके वीडियो निगरानी दल प्रस्तुत करें। प्रत्येक उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने की तिथि से लेकर मतगणना की तिथि तक चुनाव खर्च दर्ज किया जायेगा। राजनैतिक दलों द्वारा सूचीबद्ध स्टार प्रचारकों की सभा का चुनाव खर्च उम्मीदवार के स्थान पर उसके दल के खर्च में जोड़ा जायेगा। उम्मीदवार के विज्ञापन, पेड न्यूज तथा इलेक्ट्रानिक चैनल व सोशल मीडिया में भी विज्ञापन किये जाने पर उसका खर्च जोड़ा जायेगा। उन्होंने सभी रिटर्निंग आफीसर एवं उनकी व्यय टीम तथा आबकारी एवं आयकर विभाग के अधिकारियों से व्यय निगरानी में पूरी तत्परता व जिम्मेदारी बरते की अपेक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सभी रिटर्निंग अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले, नोडल अधिकारी अनिल दुबे, नोडल अधिकारी आरके प्रजापति एवं व्यय निगरानी दल के सदस्य उपस्थित रहे।