स्वीप गतिविधि के तहत रैली एवं शपथ लेकर किया जा रहा है मतदान करने हेतु जागरूक
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। नारे लेखन, रैली आयोजन तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता से संबंधित गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। शासकीय हाई स्कूल जुड़मनिया में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कैंडिल लाइट के माध्यम से भी मतदान करने के लिए संदेश दिया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के निर्देश पर सूक्ष्म एवं लघु, मध्यम इकाईयों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित फ्लैक्स का प्रदर्शन कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।