मतदाता जागरूकता के लिए लगातार आयोजित हो रहे कार्यक्रम
मतदाता जागरूकता के लिए सजी रंगोली गूजे बघेली गीत
रिपोर्ट धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: रीवा तथा मऊगंज जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवम्बर को मतदान कराया जायेगा। प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला मतदाताओं को आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा घरों में मतदाता जागरूकता की रंगोली सजाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से भी मतदान करने के संदेश दिये जा रहे हैं। महिलाओं तथा छात्राओं के हाथों में आकर्षक मेहदी सजाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गांव-गांव में रैलियां निकालकर मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना रायपुर कर्चुलियान तथा गुढ़ के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये थे। परियोजना सिरमौर में महिला मतदाताओं की जागरूकता रैली निकाली गयी तथा मतदान की शपथ दिलायी गयी। ग्राम पंचायत पुरवा में महिलाओं को मतदान की शपथ दिलायी गयी।
नोडल अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की मऊगंज परियोजना द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र में टीकाकरण कराने आयी महिलाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। आंगनवाड़ी केन्द्र में आकर्षक रंगोली सजाकर महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसी तरह के कार्यक्रम सिरमौर, बरहुला, पनवार, पीरा, केचुआ, गंज, सलैयाखुर्द, रामबाग, डाणा आंगनवाड़ी केन्द्रों में आयोजित किये गये। नगर परिषद सिरमौर में विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसबी सिद्दीकी के मार्गदर्शन में लगभग 2 किलो मीटर लंबी रैली जय स्तंभ चौक से डभौरा चौक होते हुए दीनदयाल पार्क में समाप्त हुई। दीनदयाल पार्क में बघेली हास्य कलाकार अविनाश तिवारी तथा सुश्री मुस्कान तिवारी ने रोचक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अविनाश तिवारी ने बघेली गीतों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अश्वनी तिवारी, पूर्व प्राचार्य श्रीमती आरडी तिवारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समारोह में कलाकार कृष्णा मिश्रा एवं सुभाष मिश्रा ने बघेली गीत प्रस्तुत किये। समारोह में सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी।