जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
मतदान केन्द्र में व्यवस्थायें दुरूस्त न होने पर सीईओ जनपद व जीआरएस का वेतन रोकने के दिए निर्देश
रीवा एमपी विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रगौली के मतदान केन्द्र में व्यवस्थायें ठीक न होने, पुताई न होने तथा अन्य कमियां पाये जाने पर जनपद के सीईओ व जीआरएस का वेतन रोकने के निर्देश दिये। निरीक्षणक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्दी कपसा, पंचायत भवन हर्दी कपसा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदुआ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटरिया एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रगौली में बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई, शौचायल, पेयजल एवं प्रकाश सहित अन्य व्यवस्थायें दुरूस्त रहें। मतदान दल कर्मियों को मतदान केन्द्र में सुविधा का ध्यान रखा जाय, इसके लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्थाएें की जायं। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी मतदान केन्द्र में अव्यवस्था न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग आफीसर एवं जनपद के सीईओ को निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर समुचित व्यवस्थायें दुरूस्त करायें। भ्रमण के दौरान रिटर्निंग आफीसर आरके सिन्हा सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।