पराली जलाने वालों में 10 किसानों पर कार्रवाई की गई है
रिपोर्ट शिवराज सिंह राजपूत इटावा
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि कोई भी किसान भाई पराली प्रबन्धन एवं कूडा करकट न जलाये । पराली जलाने वालों में 10 किसानों पर कार्रवाई की गई है एवं लेखपाल सचिव द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई कार्य करते पाया जाएगा तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।आंवटित क्षेत्र सफाई कार्य के उपरान्त इकठ्ठे होने वाले कूडा करकट में किसी भी दशा में आग नही जलानी है, यह पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है के सम्बन्ध में उन्हें विस्तारपूर्वक जागरूक/प्रेरित किया गया। साथ ही साथ उनको निर्देशित किया गया कि वह भी अपने अपने क्षेत्र मे ंकृषकों को पराली न जलाने हेतु प्रेरित करे, यदि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत कोई किसान पराली में आग लगाता/जलाता है तो उसकी सूचना तत्काल सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सम्बन्धित का नाम पता सहित उपलब्ध करा दें।