रिपोर्ट वि.स टीम इटावा
इटावा में नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, 11 यात्री घायल, दो घंटे बाधित रही सेवा
New Delhi Darbhanga Express Fire: इटावा में दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन गाड़ी नंबर 02570 की बोगियों में आग लग गई. ये ट्रेन नई दिल्ली से दरंभगा के लिए जा रही थी.
दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस यात्री बोगी में आग लगने से हादसे का शिकार हो गई. देखते ही देखते आग ने तीन यात्री बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में ट्रेन में सवार ग्यारह यात्री घायल हो गए. एक यात्री की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया. रेलवे ने यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया. राहत बचाव के दौरान दो घंटे से अधिक रेल यातायात बाधित रहा.
मौके पर पहुंचे एडीएम अभिरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन नंबर 02507 हमसफर एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी सूचना पर पहुंची दमकल विभाग और प्रशासनिक टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. हादसे ने घायल यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है. हादसे का शिकार हुई बोगियों को ट्रेन से अलग रेलवे ट्रैक पर बाधित यातायात को शुरू करवाने की कवायद चल रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. हादसे में घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
रेलवे स्टेशन सरायभूपत के अधीक्षक पूरनमल मीणा ने बताया कि दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास आग लगने से हादसे का शिकार हो गई है. सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने के बाद यात्रियों का रेस्क्यू कर बचाया गया है. हादसे में घायल ग्यारह यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है.