ट्रेन हादसे में घायल झुलसे लोगों से जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अस्पताल में मिलने पहुंचे और उनका हाल पूछा
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: वुधवार को अचानक शार्ट सर्किट से ट्रेन में आग लग गई थी। आग लगने के उपरान्त झुलसे एवं भगदड में घायलों का जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जिला अस्पताल इटावा एवं सैफई मेडिकल कॉलेज इटावा में पहुंचकर उनका हालचाल पूछा।
घटना जनपद इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास दिनांक 15.11.2023 की रात्रि को ट्रेन सं.02570 दरभंगा क्लोन ट्रेन एवं ट्रेन नं. 12554 वैशाली एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लग गई थी । आग हादसे में झुलसे तथा पीड़त लोगों को जिला अस्पताल इटावा एवं सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था । जहां पर जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा संबंधित अस्पतालों में पहुंचकर हादसे में घायलों का हालचाल जाना ।और घायलो के बेहतर उपचार हेतु संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त अस्पतालों में प्रयाप्त प्रशासन एवं पुलिस के कर्मियों को तैनात किया गया , ताकि उपचारानंत मरीजों के उपचार तथा अन्य व्यवस्थाओं हेतु समन्वय किया जा सके ।