पूणे

पुणे  जंक्शन से अजमेर के लिए विशेष गाड़ी बुधवार को हरी झंडी दिखाकर होगी रवाना

पुणे  जंक्शन से अजमेर के लिए विशेष गाड़ी बुधवार को हरी झंडी दिखाकर होगी रवाना

पुणे महाराष्ट्र: यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा पुणे से अजमेर एवं मदार जंक्शन से पुणे के बीच एक विशेष गाड़ी चलाई जाएगी I
गाड़ी संख्या 01169 पुणे से अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष बुधवार दि. 22 नवंबर को पुणे से 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 01170 मदार जंक्शन से पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार 26 नवंबर को मदार जंक्शन से 19.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.30 बजे पुणे पहुंचेगी I
रास्ते में यह गाडी लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम , कोटा , सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगढ़ तथा मदार स्टेशन पर रुकेगी I
ट्रेन में कोच संरचना, शयनयान श्रेणी- 04, एसी थ्री-10, एसी थ्री इकोनॉमी-02,सामान्य श्रेणी -03 है।
गाड़ियों की जानकारी , स्टॉपेज एवं समय सारणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें या एनटीईएस एप डाउनलोड कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यात्रियों से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ उठाएं I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button