इनकोर एप का प्रशिक्षण 23 नवम्बर
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
रीवा एमपी: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना से संबंधित ऑनलाइन जानकारी इनकोर काउंटिंग एप के माध्यम से दर्ज की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा तथा कम से कम 15 घंटे के पावर बैकप की सुविधा अनिवार्य रूप से दी जाएगी। इस एप में रिटर्निंग आफीसर, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस तथा टेक्निकल सहायकों का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर दर्ज रहेगा। इनकोर एप में मतगणना संबंधी जानकारी दर्ज करने के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण 23 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण एनआईसी केन्द्र में प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।