सीतामढ़ी

आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड के कार्यों पर समीक्षात्मक बैठक की गई

आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड के कार्यों पर समीक्षात्मक बैठक की गई

रिपोर्ट विकेश कुमार पुर्वे सीतामढ़ी

 

संयुक्त सचिव, भारत सरकार श्री अजय यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड के कार्यों पर समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पीपीटी के माध्यम से नीति आयोग द्वारा तय इंडिकेटर पर अद्यतन अपडेट प्रस्तुत किया गया।
संयुक्त सचिव ,भारत सरकार श्री अजय यादव ने स्वास्थ्य एवं पोषण और शिक्षा के इंडिकेटर में हुए सुधार पर काफी प्रशंसा की। उन्होंने कृषि वित्तीय समावेश और स्किल डेवलपमेंट पर सुधारात्मक कार्रवाई करने का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। संयुक्त सचिव ने समीक्षा के क्रम में जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत निर्धारित इंडिकेटर यथा:– स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि , जल संसाधन तथा अन्य, संबंधित क्षेत्र, आधारभूत संरचना एवं वित्तीय समावेशन तथा कौशल विकास हेतु क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की*। सभी इंडिकेटर्स के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति गंभीरता से कार्य करते हुए ससमय लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि *जिन Indicators में प्रगति संतोषजनक नहीं है उसमें सुधार लाएं ताकि जिले का समेकित डेल्टा रैंकिंग में अपेक्षित सुधार संभव हो सके। जिले का डेल्टा रैंकिंग 7th है। स्वास्थ्य एवं पोषण में डेल्टा रैंकिंग 2 है जबकि शिक्षा में 11है ।
जिला पदाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त महोदया डा प्रीति ने कहा कि नीति आयोग के इंडिकेटर को सुधारने के लिए पिरामल की टीम आवश्यक सहयोग कर रही है इसके लिए आकांक्षी प्रखंड में गैप असेसमेंट करते हुए सीएसआर फंड की व्यवस्था करने हेतू एलडीएम को आवश्यक निर्देश भी दिया गया।
जिला पदाधिकारी/उपविकस आयुक्त ने यह भी कहा कि आकांक्षा प्रखंड को बेहतर बनाने हेतु लोकल NGO, मुखिया सरपंच जीविका यूथ एवं अन्य स्वयंसेवी की सहायता ली जा सकती है।
बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी , निदेशक डीआरडीए एवं पिरामल के प्रतिनिधि के मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button