मुंबई

60 स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं का अवधि विस्तार 

60 स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं का अवधि विस्तार 
मध्य रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों की अवधि का विस्तार करेगी:
मुंबई: दिनांक 20.11.2023 तक अधिसूचित ट्रेन नंबर 02139 सीएसएमटी- नागपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल को जिसे अब दिनांक 28.12.2023 (11 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।
दिनांक 21.11.2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 02140 नागपुर-सीएसएमटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल को अब दिनांक 30.12.2023 (11 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।
अतिरिक्त हाल्ट चालीसगांव और जलगांव
दिनांक 16.11.2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 02144 नागपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल को अब दिनांक 28.12.2023 (6 सेवाएं ) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।
दिनांक 17.11.2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 02143 पुणे-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल को अब दिनांक 29.12.2023 (6 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।
दिनांक 28.11.2023 तक अधिसूचित ट्रेन नंबर 01127 एलटीटी-बल्हारशाह साप्ताहिक स्पेशल को अब दिनांक 26.12.2023 (4 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।
दिनांक 29.11.2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 01128 बल्लारशाह-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल को अब दिनांक 27.12.2023 (4 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।
दिनांक 01.12.2023 तक अधिसूचित ट्रेन संख्या 01439 पुणे-अमरावती द्वि-साप्ताहिक विशेष को अब दिनांक 31.12.2023 (9 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।
दिनांक 02.12.2023 तक अधिसूचित ट्रेन नंबर 01440 अमरावती-पुणे द्वि-साप्ताहिक स्पेशल , जिसे अब दिनांक 01.01.2024 (9 सेवाएं) तक चलाने हेतु विस्तार दिया गया है।
उपरोक्त ट्रेनों के समय, संरचना और हाल्ट में कोई बदलाव नहीं है
आरक्षण स्पेशल ट्रेन संख्या 02139/02140 की सभी विस्तारित सेवाओं के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर तुरंत खुलेगी और विशेष ट्रेन संख्या 02144/02143, 01127/01128 और 01439/01440 की बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 23.11.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इंडियन रेलवे की बेबसाइट पर  देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button