खेल-जगतसीतामढ़ी

नशा मुक्त बिहार के लक्ष्य को पाने की दिशा में मिनी मैराथन दौड़ का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ

सीतामढ़ी विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज

 

नशा मुक्त बिहार के लक्ष्य को पाने की दिशा में मिनी मैराथन दौड़ का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ

यह जरूरी है कि समाज के लोग /आम आवाम एकजुट होकर नशे के खिलाफ बीड़ा उठाए ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में हम और तेजी से आगे बढ़ सके :–जिलाधिकारी

नशा मुक्त समाज का निर्माण के लक्ष्य को पाने हेतु जन जागरूकता की अहम भूमिका:- पुलिस अधीक्षक

मिनी मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की डीएम और एसपी ने हौसला अफजाई की।

मद्ध निषेध एवं उत्पाद विभाग सीतामढ़ी एवं जिला प्रशासन, सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वधान में नशामुक्त बिहार निर्माण के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए आज डुमरा हवाई अड्डा मैदान में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन 16 वर्ष से कम एवं अधिक के आयुवर्ग महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने क्रमशः 05 कि०मी०एवं 10 कि ०मी० दौड़ में भाग लिया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक , सीतामढ़ी के द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा हौसला अफजाई की गई।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि *नशामुक्त बिहार का निर्माण हेतु आज का मैराथन दौड़ सीतामढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। इससे सभी विजेता एवं प्रतिभागी प्रशंसा के हकदार है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि समाज के लोग/ आम आवाम एकजुट होकर नशे के खिलाफ बीड़ा उठाएं ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ सकें।

 

वही पुलिस अधिक्षक ने कहा कि *आज के मैराथन दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागी विजेता हैं। उन्होंने कहा कि खेल से व्यक्तित्व का निर्माण होता है। कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में आम लोगों की सहभागिता अत्यंत जरूरी है ताकि हम सभी मिल-जुल कर नशा मुक्त समाज का निर्माण कर सके।*

इस अवसर पर जिले के 18 वर्ष पुरा करने वाले मतदाताओं को मतदाता बनने के लिए निबंधन एवं नाम सुधार हेतु विशेष अभियान चलाने का जानकारी दी गई। उपस्थित युवा मतदाताओं से अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में वे अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं एक योग्य नागरिक के साथ-साथ योग्य मतदाता भी बने।

कार्यक्रम में मंच संचालन वरीय शिक्षक श्री एस एन झा ने किया।

 

 

नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन प्रतियोगिता – 2023 का परिणाम

Above-16 mens (10 K.M.)प्राप्त स्थान :-
1 – अमित कुमार
2– अभिषेक कुमार 3–प्रताप कुमार पंडित
Under-16 Girls (05 K.M.)
प्राप्त स्थान :- 1– मनीषा कुमारी 2–अदिति कुंवर राजपूत
3– सपना कुमारी

Under 16 बालक 05किलोमीटर

1–घनश्याम कुमार
2– अजहर अली
3–आलोक कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button