
दहेज नहीं लाने पर महिला की हत्या
सीतामढ़ी विशाल समाचार:सुरसंड,थाना क्षेत्र के बनौली गांव में ससुराल पक्ष के लोगों ने नैहर से दहेज लाने में असमर्थ विवाहिता की बुधवार को गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका अर्चना कुमारी (26 वर्ष) वनौली गांव के वार्ड नौ निवासी राजा पंडित की पत्नी थी।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे, पीएसआई अभिजीत सिंह, एसआई श्यामनंदन कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। विवाहिता की हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं। घर पर मौजूद विवाहिता की सास
ससुराल वाले घर छोड़ फरार, सास से पूछताछ
सुरसंड के बनौली गांव के वार्ड-9 का मामला
आंगनबाड़ी सहायिका शकुंतला देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, मृतका के पिता नानपुर थाना क्षेत्र के ब्रम्हौल गांव निवासी दिनेश पंडित ने बताया कि उसकी पुत्री अर्चना की शादी दो वर्ष पूर्व बनौली गांव निवासी रामप्रगास पंडित के पुत्र राजा पंडित के साथ हुयी थी। राजा पंडित सुरसंड में जांच घर चलाता है। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा पुत्री पर नैहर से दहेज लाने का दवाब बनाया जाता था। दहेज में पांच लाख रुपया नहीं लाने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। लगभग एक सप्ताह पूर्व मृतका अपने नैहर गयी थी। मृतका के पिता ने बताया कि बुधवार की सुबह भी मृतका ने अपने नैहर में फोन करके ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुये, वहां बुला लेने की बात कही। नैहर के लोग जब दुबारा उससे बात करने की कोशिश की तो मृतका का मोबाईल बंद मिला। नैहर से मृतका के पिता, रिश्तेदार सहित अन्य लोग बनौली गांव पहुंची, तब तक अर्चना की मौत हो गयी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल की जांच में प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा।