खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अभियान में 8 लाख 57 हजार रुपये का प्रतिबंधित सामान जब्त
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
पुणे : खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित तम्बाकू गुटखा, पानमसाला, सुगन्धित तम्बाकू, सुगन्धित सुपारी का स्टॉक, जिसकी कीमत रु.
पिछले तीन दिनों में पुणे डिवीजन में 38 स्थानों पर विभिन्न छापे मारे गए हैं और 9 लाख 32 हजार 382 रुपये के प्रतिबंधित पदार्थ का स्टॉक जब्त किया गया है। पुणे जिले में 8 प्रतिष्ठान सील कर दिए गए हैं और 9 मामले दर्ज किए गए हैं. पुणे डिवीजन में 36 प्रतिष्ठान सील किए गए हैं और 24 मामले दर्ज किए गए हैं।
जनहित एवं नागरिकों के जनस्वास्थ्य की दृष्टि से शासनादेश दिनांक 18 जुलाई 2023 के अनुसार गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तम्बाकू, सुगंधित सुपारी आदि तम्बाकू उत्पादों के उत्पादन, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर रोक लगा दी गई है। राज्य में 1 साल के लिए बैन लगा दिया गया है.
संयुक्त आयुक्त (खाद्य) सुरेश अन्नपुरे ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके पास प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला आदि की बिक्री के बारे में कोई जानकारी है तो वे प्रशासन के टोल-फ्री नंबर 1800222365 पर संपर्क करें।