मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन तथा शस्त्रों पर रहेगा प्रतिंबध
मतगणना कक्ष में फोन सहित सभी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
रीवा एमपी. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से इंजीनियरिंग कालेज रीवा में की जायेगी। मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मतगणना केन्द्र में केवल मतगणना कर्मचारी, उम्मीदवार तथा उनके अनुमति प्राप्त मतगणना एजेण्ट एवं निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन कार्यालय से जारी प्रवेश पत्रधारी मीडियाकर्मी ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन, पानी की वाटल तथा किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन आयोग से जारी प्रवेश पत्र प्राप्त पत्रकारों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल फोन तथा कैमरा ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना केन्द्र में किसी भी तरह के विस्फोटक अस्त्र-शस्त्र का भी प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी उम्मीदवार को शस्त्र सुरक्षा प्राप्त है तो केवल उम्मीदवार को ही प्रवेश मिलेगा। उनके सुरक्षाकर्मी को मतदान केन्द्र प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना केन्द्र में धूम्रपान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मतगणना केन्द्र में आने वाले अधिकारी-कर्मचारी उम्मीदवार तथा उनके मतगणना एजेण्ट अपने प्रवेश पत्र साथ रखें। अपने साथ मोबाइल फोन, धूम्रपान सामग्री तथा किसी तरह का भोजन पदार्थ साथ लेकर न आएं। मतगणना केन्द्र के अंदर यदि किसी व्यक्ति के पास प्रतिबंधित सामग्री पायी जाती है तो उसका प्रवेश पत्र तत्काल निरस्त करने के साथ उसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों, मतगणना एजेंटों तथा पत्रकारों से निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना में सहयोग की अपील की है।